मेरी झोली को भर दे, एख़ुदा ! स मुहम्मद के / Meri Jholi Ko Bhar De, Ai Khuda! Sadqe Muhammad Ke

मेरी झोली को भर दे, एख़ुदा ! स मुहम्मद के / Meri Jholi Ko Bhar De, Ai Khuda! Sadqe Muhammad Ke

मेरी झोली को भर दे, ए ख़ुदा ! सदक़ मुहम्मद के गुनहगारों का भी कर दे भला सदक़े मुहम्मद के

मेरी झोली को भर दे

हमारे हाल पर, दाता ! करम अपना सदा रखना तू ही शैतान से ईमान वालों को बचा रखना हर इक तूफ़ाँ में देना आसरा सदक़े मुहम्मद

मेरी झोली को भर दे, ए ख़ुदा ! सदक़ मुहम्मद के

मेरी झोली को भर दे

समझती है ये दुनिया अपना हम ईमान दे देंगे मगर ईमान की ख़ातिर हम अपनी जान दे देंगे हमें इस आज़माइश से बचा सदक़े मुहम्मद के

मेरी झोली को भर दे, ए ख़ुदा ! सदक़ मुहम्मद के

मेरी झोली को भर दे

तेरी रहमत को हम रो रो के, ए मालिक ! जगा देंगे ये पर्दे आसमाँ के हम दुआओं से हिला देंगे हमें नूर-ए-नज़र से फिर मिला सदक़े मुहम्मद के

मेरी झोली को भर दें, ए ख़ुदा ! सदक़ मुहम्मद के गुनहगारों का भी कर दे भला सदक़े मुहम्मद के

शायर:

राजा मेहदी अली ख़ाँ

ना'त-ख़्वाँ:

मुहम्मद रफ़ी और शमशाद बेगम ख़ुर्शीद

Post a Comment

0 Comments