Safar Ki Dua Kiya Hai in 2022 | सफर की दुआ 2022

 

आज हम आप को Safar ki Dua बताएंगे जिसको पढ़ कर आपको अपना सफर शुरू करना चाहिए।

क्या आप जानते हैं इस्लाम में सफर करना भी एक इबादत है इस्लाम में जिंदगी के हर एक मसले में रहनुमाई की गई है, जिसमें सफर भी एक है।

साथ ही हम आपको सफर के दौरान और सफर की तैयारी के दौरान शरीयत के हिसाब से जो तरीका होना चाहिए उसके बारे में भी बताएंगे।

वैसे तो बहुत सारी दुआ है जिसको हम सफर करने के दौरान पढ़ सकते हैं लेकिन यहां हमने वह खास दुआ बताइ है जो हम खुद सफर के दौरान पढ़ते हैं।

इस दुआ को पढ़ने से पहले बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम और तीन-तीन बार दुरूद शरीफ पढ़ कर आसमान की तरफ अपना मुँह करके फूंक मार दे.इस दुआ का इतना असर हैं की, इस दुआ से सफर में आपकी हिफाजत होगी,आप पर रहमत होगी,आपकी सफर की मुराद पूरी होगी,आपको गैबी मदद भी हासिल होगी।


Safar ki Dua

safar ki dua 2022

Dua in Hindi Meaning

वो पाक है जिसने इसको हमारे काबू में कर दिया और हम में ताकत न थी कि इसको काबू में कर लेते और हमको अपने रब की तरफ़ ही लौट कर जाना है.

Safar ki Dua in Urdu

سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ-

Safar ki Dua in English

Subhanallazi sakhkhara lana haaza wama kunna, lahoo muqrineen, wa inna ila Rabbina Lamunqalibun

safar ki dua in hindi

सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबुन.

सफर की दुआ पढ़ने के बाद तीन बार अल्हम्दु लिल्लाह और तीन बार अल्लाह हु अकबर कहें उसके बाद यह दुआ पढ़ें कैसा भी सफर हो चाहे आप बाइक बस रेल हवाई जहाज़ या पानी के जहाज़ में! हमेशा Safar ki dua पढ़कर ही सफर शुरू करना चाहिए !


इस्लाम जैसे खूबसूरत मज़हब में पैदा होना ! और हुजूर सल्ललाहो अलैहि व सल्लम की उम्मत में पैदा होना! हम सब के लिए फ़क़्र की बात है !हमारे प्यारे आका हुजूर सल्ललाहो अलैहि व सल्लम ने हमें ! हर छोटे बड़े काम को करने के लिए बेहतरीन तरीके बताये है!

हमें चाहिए ! की हम हुजूर सल्ललाहो अलैहि व सल्लम के बताये हुए ! रास्ते पर चलते हुए अपनी जिंदगी गुजारे !
लिहाज़ा आप जब भी घर से बाहर निकले तो घर से बाहर जाते वक़्त की दुआ पढ़कर निकला करे और जब भी कही बाहर का सफर करे तो Safar ki dua भी जरूर पढ़ लिया करे|


ऊपर हमने सफर की दुआ हिंदी में बताई है ! आप की सुविधा के हिसाब से हमने सफर की दुआ हिंदी में लिखकर एक इमेज बनाकर अपलोड की है ! जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल वगैरह में डाउनलोड कर सकते है ! और याद कर सकते है इससे पुरे सफर में आपकी हिफाज़त रहती है|
और दौराने सफर में आने वाली परेशानी से भी इंसान बचा रहता है|

Post a Comment

0 Comments