भर दो जोली मेरी Bhar Do Jholi Meri Ya Muhammad (S.W.A) Lyrics In Hindi - Sabri Brothers

 भर दो जोली मेरी Bhar do jholi Meri Ya Muhammad (S.W.A) Lyrics In Hindi 


Bhar Do Jholi Meri Lyrics in hindi is a very popular Naat by Sabri Brothers. The Naat is very Fascinating and is a honest prayer made to the Allah Ta'ala. We Hope You Will Like It..


भर दो जोली मेरी Bhar do jholi Meri Ya Muhammad (S.W.A) Lyrics In Hindi
Bhar Do Jholi Meri Lyrics

Bhar Do Jholi Meri Lyrics Details:

Qwwali Name: Bhar do jholi Meri Ya Muhammad (S.W.A)
Released: 2012
Artist: Sabri Brothers
Album: Sufiana Safar With Sabri Brothers
Genres: Qwwali

भर दो जोली मेरी Bhar do jholi Meri Ya Muhammad (S.W.A) Lyrics


शहे मदीना ! सुनो इल्तिजा खुदा के लिए
करम हो मुज पे हबीब-ए-खुदा खुदा के लिए
हुज़ूर गुंचा-ए-उम्मीद अब तो खिल जाए
तुम्हारे दर का भिकारी हूँ भिक मिल जाए

भर दो जोली मेरी या मुहम्मद ! 
लौट कर में न जाऊँगा खाली

तुम्हारे आस्ताने से ज़माना क्या नहीं पाता
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नहीं जाता

भर दो जोली मेरी या मुहम्मद ! 
लौट कर में न जाऊँगा खाली

तुम ज़माने के मुख़्तार हो या नबी !
बेकसों के मददगार हो या नबी
सब की सुनते हो अपने हों या गैर हों
तुम गरीबों के ग़मख्वार हो या नबी !

भर दो जोली मेरी या मुहम्मद ! 
लौट कर में न जाऊँगा खाली

हम हैं रंजो मुसीबत के मारे हुए
सख़्त मुश्किल में हैं ग़म से हरे हुए
या नबी कुछ ख़ुदारा हमें भिक दो
दर पे आये हैं जोली पसारे हुए

भर दो जोली मेरी या मुहम्मद ! 
लौट कर में न जाऊँगा खाली

है मुखालिफ ज़माना किधर जाएं हम
हालत-ए-बेकसी किसको दिखलाएं हम
हम तुम्हारे भिकारी हैं या मुस्तफा
किसके आगे भला हाथ फैलाएं हम

भर दो जोली मेरी या मुहम्मद ! 
लौट कर में न जाऊँगा खाली

भर दो जोली मेरी या मुहम्मद ! 
लौट कर में न जाऊँगा खाली
कुछ नवासों का सदक़ा अता हो
दर पे आया हूँ बनके सवाली

हक़ से पायी वो शाने करीमी
मरहबा दोनों आलम के वाली
उसकी क़िस्मत का चमका सितारा
जिसपे नज़रे करम तुमने डाली

ज़िन्दगी बख्श दी बंदगी को
आबरू दीन-ए-हक़ की बचा ली 
वो मुहम्मद का प्यारा नवासा
जिसने सजदे में गर्दन कटा ली

जो इब्ने मुर्तज़ा ने किया काम ख़ुब है
क़ुरबानी-ए-हुसैन का अंजाम ख़ुब है

क़ुर्बान होक फ़ातेमा ज़हरा के चैन ने
दीन-ए-खुदा की शान बचाई हुसैन ने

बख्शी है जिसने मज़हबे इस्लाम को हयात
कितनी अज़ीम हज़रते शब्बीर की है ज़ात

मैदान-ए-कर्बला में शहे खुश-खिसाल ने
सजदे में सर कटा के मुहम्मद के लाल ने

ज़िन्दगी बख्श दी बंदगी को
आबरू दीन-ए-हक़ की बचा ली

वो मुहम्मद का प्यारा नवासा 
जिसने सजदे में गर्दन कटा ली

हश्र में उनको देखेंगे जिस दम
उम्मती ये कहेंगे ख़ुशी से
आ रहे हैं वो देखो मुहम्मद
जिनके कांधे पे कमली है काली

महशर के रोज़ पेशे खुदा होंगे जिस गड़ी
होगी गुनहगारों में किस दर्जा बेकली
आते हुए नबी को देखेंगे उम्मती
एक दूसरे से सब ये कहेंगे ख़ुशी ख़ुशी

आ रहे हैं वो देखो मुहम्मद

सरे महशर गुनहगारों की पुर्सिश जिस गड़ी होगी
यक़ीनन हर बशर को अपनी बख्शीश की पड़ी होगी

सभी को आस उस दम प्यारे आक़ा की लगी होगी
के ऐसे में मुहम्मद की सवारी आ रही होगी

पुकारेगा ज़माना उस गड़ी दुःख दर्द के मारों
न गबराओ गुनहगारों न गबराओ गुनहगारों

आ रहे हैं वो देखो मुहम्मद
जिनके कांधे पे कमली है काली

आशिक़-ए-मुस्तफा की अज़मतें
अल्लाह अल्लाह कितना असर था

सच्चा ये वाक़ेया है अज़ान-ए-बिलाल का
एक दिन रसूल-ए-पाक से लोगों ने यूँ कहा

या मुस्तफा ! अज़ान गलत देते हैं बिलाल
कहिये हुज़ूर आपका इसमें है क्या खयाल

फ़रमाया मुस्तफा ने ये सच है तो देखिये
वक़्त-ए-सहर है आज अज़ान और कोई दे

हज़रत बिलाल ने जो अज़ान-ए-सहर न दी
क़ुदरत खुदा की देखो न मुतलक़ सहर हुई

आये नबी के पास खुद अस्हाबे बा-सफा
की अर्ज़ मुस्तफा से के या शाहे अम्बिया !

है क्या सबब सहर न हुई आज मुस्तफा !
जिब्रील लाये ऐसे में पैग़ाम-ए-किब्रिया

पहले तो मुस्तफा को अदब से किया सलाम
बा'द अज़ सलाम उनको खुदा का दिया पयाम

यूँ जिब्रील ने कहा खैरुल अनाम से
अल्लाह को है प्यार तुम्हारे गुलाम से

फरमा रहा है आपसे ये रब्बे ज़ुल्जलाल
होगी न सुब्ह देंगे न जब तक अज़ान बिलाल

आशिक़-ए-मुस्तफा की अज़मतें
अल्लाह अल्लाह कितना असर था

अर्श वाले भी सुनते थे जिसको
क्या अज़ान थी अज़ान-ए-बिलाल

काश पुरनम दयार-ए-नबी में 
जीते जी हो बुलावा किसी दिन

हाले ग़म मुस्तफा को सुनाऊँ
थाम कर उनके रोज़े की जाली

Related Searches:


bhar do jholi meri ya muhammad lyrics Sabri Brothers
bhar do jholi meri ya muhammad lyrics urdu
bhar do jholi meri ya muhammad lyrics
bhar do jholi meri ya muhammad lyrics in Hindi
bhar do jholi meri ya muhammad lyrics Hindi
bhar do jholi meri ya muhammad naat lyrics translation
bhar do jholi meri ya muhammad lyrics 
bhar do jholi lyrics Qwwali


You May Like It Our Other Lyrics:



Post a Comment

0 Comments