ऐ सबा मुस्त़फा से Ae Saba Mustafa Se Keh Dena Lyrics In Hindi - hafiz Ahsan Qadri
Ae Saba Mustafa Se Keh DenaLyrics In Hindi From Channel Of Hafiz Tahir Qadri Official, Sung By Hafiz Ahsan Qadri. The Naat Sharif is Composed By the Rao Wassay and Hafiz Tahir Qadri.
Ae Saba Mustafa Se Keh Dena Lyrics Details:
Title: Ae Saba Mustafa Se Keh Dena
Naat khuwan : Hafiz Ahsan Qadri
Audio: RWDS
Video: Nasheed Production
D.o.p : Ahsan Siddiqui
Edit Post: Farman Usman Babar
Label: TQ Productions
Ae Saba Mustafa Se Keh Dena Lyrics :
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
याद करते है तुमको शाम-ओ-सहर
बे-सहारे सलाम कहते हैं
अल्लाह अल्लाह हुज़ूर की बातें
मरहबा रंगो नूर की बातें
चांद जिनकी बलायें लेता है
और तारे सलाम कहते हैं
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
ज़ाईरे क़ाबा तू मदीने में
मेरे आक़ा से इतना कह देना
प्यारे आक़ा रसूल सुन लीजे
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
ज़िक्र था आखरी महीने का
तज़किरा छिड़ गया मदीने का
हाजियों मुस्त़फा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
सब्ज़ ग़ुम्बद का आंख में मंज़र
और तसव्वुर में आपका मिम्बर
सामने जालियां हैं रौज़े की
आजिज़ी से सलाम कहते हैं
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
अल्लाह अल्लाह हुज़ूर के ग़ेंसू
भीनी भीनी महकती वोह खुश्बू
जिनसे मामूर है फिज़ा हर सू
वो नज़ारे सलाम कहते हैं
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
ऐ ख़ुदा के ह़बीब प्यारे रसूल
ये हमारा सलाम कीजे कुबूल
आज महफ़िल में जितने हाज़िर हैं
मिलके सारे सलाम कहते हैं
ऐ सबा मुस्तफा से कह देना
ग़म के मारे सलाम कहते हैं
याद करते है तुमको शाम-ओ-सहर
दिल हमारे सलाम कहते हैं
You May Like Other Post:
छोर फ़िक्र दुनिया की Chod Fikr Duniya ki Chal madine Lyrics In Hindi - Hafiz tahir Qadri
खुला है सभी के लिए Khula Hai Sabhi Ke Liye Baab e Rehmat Lyrics In Hindi 2022 - Hafiz Ahsan Qadri
0 Comments