चमक
तुझ से पाते हैं सब पाने वाले
मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले
बरसता नहीं देख कर अबरे रहमत
बदों पर भी बरसा दे बरसाने वाले
मदीने के खित्ते खुदा तुझको रक्खे
ग़रीबों फ़कीरों के ठहराने वाले
तू जिन्दा है वल्लाह तू जिन्दा है वल्लाह
मेरे चश्मे आलम से छुप जाने वाले
में मुजरिम हूं आका मुझे साथ लेलो
कि रास्ते में हैं जा बजा थाने वाले
हरम की ज़मी और क़दम रख के चलना
अरे सर का मौका है ओ जाने वाले
तेरा खायें तेरे गुलामों से उलझें
हैं मुन्किर अजब खाने गुर्राने वाले
रहेगा यूं ही उन का चर्चा रहेगा
पडे खाक हो जायें जल जाने वाले
रजा नफ्स दुश्मन है दम मे न आना
कहां तुमने देखे हैं चन्दराने वाले
0 Comments