चमक तुझ से पाते हैं naat lyric hindi | Hafiz Tahir Qadri

चमक तुझ से पाते हैं सब पाने वाले 

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले


बरसता नहीं देख कर अबरे रहमत 

बदों पर भी बरसा दे बरसाने वाले 


 मदीने के खित्ते खुदा तुझको रक्खे 

ग़रीबों फ़कीरों के ठहराने वाले 


 तू जिन्दा है वल्लाह तू जिन्दा है वल्लाह 

 मेरे चश्मे आलम से छुप जाने वाले 


में मुजरिम हूं आका मुझे साथ लेलो 

कि रास्ते में हैं जा बजा थाने वाले 


 हरम की ज़मी और क़दम रख के चलना 

अरे सर का मौका है ओ जाने वाले 


 तेरा खायें तेरे गुलामों से उलझें 

हैं मुन्किर अजब खाने गुर्राने वाले 


 रहेगा यूं ही उन का चर्चा रहेगा

 पडे खाक हो जायें जल जाने वाले 


रजा नफ्स दुश्मन है दम मे न आना 

 कहां तुमने देखे हैं चन्दराने वाले


 By: Naat Lyrics World


Post a Comment

0 Comments