मुझे
दर पे फिर बुलाना मदनी मदीने वाले
मए इश्क फिर पिलाना मदनी मदीने वाले
तेरी जबकि दीद होगी वही मेरी ईद होगी
मेरे ख़्वाब में तुम आना मदनी मदीने वाले
मुझे सब सता रहे हैं मेरा दिल दुखा रहे हैं
तुम्हीं हौसला बढ़ाना मदनी मदीने वाले
यह करम बड़ा करम है तेरे हाथ में भरम है
सरे हश्र बख़्शवाना मदनी मदीने वाले
शहा ऐसा जज़्बा पाऊँ कि खूब सीख जाऊँ
तेरी सुन्नतें सिखाना मदनी मदीने वाले
तेरी सुन्नतो पे चल कर मेरी रूह जब निकल कर
चले तुम गले लगाना मदनी मदीने वाले
मेरे वालिदैन महशर में गो भूल जाएं सरवर
मुझे तुम न भूल जाना मदनी मदीने वाले
मेरी आदतें हो बहतर बनूं सुन्नतों का पैकर
मुझे मुत्तकी बनाना मदनी मदीने वाले
मेरे गौस का वसीला रहे शाद सब कबीला
उन्हें खुल्द में बसाना मदनी मदीने वाले
मेरी आने वाली नसलें तेरे इश्क में ही मचलें
उन्हें नेक तुम बनाना मदनी मदीने वाले
तेरे गम मै काश अत्तार रहे हर घडी गिरिफ्तार
गमे माल से बचाना मदनी मदीने वाले
0 Comments