Title: Tu Bada Ghareeb
Nawaz Hai
Naat khuwan : HafizTahir Qadri
Audio: RWDS Studio
D.o.p : Talha Mehmood
Video: TRQ Productions
Poet: Asim Ul Qadri
Muradabadi
Label: TQ Productions
ख़्वाजा पिया ! मोरे ख़्वाजा पिया !
ख़्वाजा पिया ! मोरे ख़्वाजा पिया !नियाज़-ओ-नाज़ का कैसा हसीन संगम है
जिधर ग़रीब खड़े हैं, उधर ग़रीब-नवाज़
तेरी ज़ात पर, तेरे नाम पर
ख़्वाजा ! हम ग़रीबों को नाज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
तुझे तेरे पीर का वास्ता
मुझे, ख़्वाजा ! ऐसा नवाज़ दे
दे दे सदक़ा अपनी निग़ाह का
इक नज़र ग़ुलाम पे डाल दे
तेरा काम, ख़्वाजा ! नवाज़ना
तू सदा से बंदा-नवाज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
मेरी बात ख़ाली न जाने दे
मेरी बात को, ख़्वाजा ! आज रख
तेरे दर पे यूँ ही पड़ा रहूँ
मेरी बात की, ख़्वाजा ! लाज रख
तेरा काम, ख़्वाजा ! नवाज़ना
तू सदा से बंदा-नवाज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
सख़ी और भी हैं जहान में
तेरे जैसा कोई सख़ी नहीं
जिसे तू करम से नवाज़ दे
उसे दो-जहाँ में कमी नहीं
भरो झोली, ख़्वाजा ! हनीफ़ की
तेरा दस्त-ए-जूद-ए-दराज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है
0 Comments