मौत के बाद और बच्चे की पैदाइश के बाद पूरे घर की पुताई सफाई को ज़रूरी समझना ?
जवाब:
कुछ लोग घर में मय्यत हो जाने या बच्चा पैदा होने के बाद घर की पुताई कराते हैं और समझते हैं कि घर नापाक हो गया, उसकी धुलाई सफाई और पुताई करना ज़रूरी है, हालांकि यह उनकी ग़लतफहमी है और इस्लाम में ज़्यादती है। यूँ तो पुताई सफाई अच्छी चीज़ है जब ज़रूरत समझे कराएं,, लेकिन बच्चा पैदा होने या मय्यत हो जाने की वजह से उसको करना, और लाज़िम जानना जाहिलों वाली बातें हैं जिन्हें मुआशरे से दूर करना ज़रूरी है
📚 (ग़लत फहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न. 60)
सवाल:
रमज़ान शरीफ का रोज़ा किस सन में फर्ज़ हुआ?
जवाब:
दस शव्वाल 2 हिज्री में फर्ज़ हुआ,
📗 मख्ज़ने मालूमात सफह 125,
ब हवाला
📚 ख़ज़ाइन, सफ़ह 42)
0 Comments