आल-ए-नबी, अक़्स-ए-अली, ज़ीशान हैं हिंदी लिरिक्स | Aal-e-Nabi, Aqs-e-Ali, Zeeshaan Hain Khwaja Piya

 

Related searches:




आल-ए-नबी, अक़्स-ए-अली, ज़ीशान हैं  हिंदी लिरिक्स  


ख़्वाजा ! मोरे ख़्वाजा !
ख़्वाजा ! मोरे ख़्वाजा !

मो'ईनुद्दीन ख़्वाजा ! मो'ईनुद्दीन ख़्वाजा !
मो'ईनुद्दीन ख़्वाजा ! मो'ईनुद्दीन ख़्वाजा !

मौला 'अली के नूर-ए-नज़र हो
प्यारे नबी के लख़्त-ए-जिगर हो

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

बाँधा है इस उम्मीद पर रख़्त-ए-सफ़र अजमेर से
मंज़िल मेरी तयबा नगर, सामान हैं ख़्वाजा पिया

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

हिन्दुस्ताँ की मिल्किय्यत महशर तलक ख़्वाजा की है
महशर तलक इस हिन्द के सुल्तान हैं ख़्वाजा पिया

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

सरकार की निस्बत मिली, निस्बत मिली, जन्नत मिली
हम पर रसूल-ए-पाक का एहसान हैं ख़्वाजा पिया

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

कोई निज़ामुद्दीन है, कोई अलाउद्दीन है
ऐसे तेरे दरबार के दरबान हैं ख़्वाजा पिया

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

उन के वसीले से मुझे ईमान की दौलत मिली
मेरे लिए अल्लाह का 'इरफ़ान हैं ख़्वाजा पिया

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

अल्लाह ने इस मुल्क की दी मेज़बानी आप को
और हिन्द के कुल औलिया मेहमान हैं, ख़्वाजा पिया !

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

पैदाइशी चिश्ती हूँ मैं, मशरब मेरा है क़ादरी
हैं, नूर ! दिल ग़ौस-उल-वरा और जान हैं ख़्वाजा पिया

आल-ए-नबी, 'अक़्स-ए-'अली, ज़ीशान हैं ख़्वाजा पिया
सारे जहाँ में हिन्द की पहचान हैं ख़्वाजा पिया

Post a Comment

0 Comments