तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली हिंदी लिरिक्स | Tum Ho Jaan-e-Ali, Daata Hindal-Wali

 Realeted Searches:

Tum Ho Jane Ali Daata Hindal Wali Naat Lyrics 


Tum Ho Jane Ali Daata Hindal Wali Lyrics




तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली हिंदी लिरिक्स 

तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

मौला 'अली के नूर-ए-नज़र हो
प्यारे नबी के लख़्त-ए-जिगर हो
मुझ पे 'इनायत शाम-ओ-सहर हो
सय्यिद-ए-मोहतरम ! कर दो, कर दो करम
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !


जिस ने भी तुम को दुख में पुकारा
उस को दिया है तुम ने सहारा
मेरा भी दामन भर दो, ख़ुदा-रा
वाली-ए-बे-कसाँ ! ख़्वाजा-ए-ख़्वाजगाँ !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !


'उस्माँ के प्यारे, दुखियों के वाली
कोई भिकारी, कोई सवाली
दर से तुम्हारे लौटा न ख़ाली
तुम ने सब को दिया सदक़ा-ए-चिश्तिया
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

याद जो आए तुमरी नगरिया
चँदा के जैसी धौली अटरिया
तड़पूँ मैं जैसे जल बिन मछलिया
अब तो किरपा करो, हाथ सर पे धरो
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

नुसरत है तुम पर क़ुर्बान, ख़्वाजा !
अनवर का है ये अरमान, ख़्वाजा !
कर दो मुजाहिद पे एहसान, ख़्वाजा !
इक नज़र डाल दो, मुश्किलें टाल दो
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

नुसरत है तुम पर क़ुर्बान, ख़्वाजा !
हम सब का है ये अरमान, ख़्वाजा !
कर दो इस उम्मत पे एहसान, ख़्वाजा !
इक नज़र डाल दो, मुश्किलें टाल दो
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

तुम हो जान-ए-'अली, दाता हिन्दल-वली !
मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

Post a Comment

0 Comments