होता अगर ज़मीन पर साया रसूल का - Hindi naat Lyrics
होता अगर ज़मीन पर साया रसूल का
फिर पाओं उम्मती कहाँ रखता रसूल का
पढ़ते हैं यूँ तो ग़ैर भी कलमा रसूल का
जन्नत उसे मिलेगी जो होगा रसूल का
करते हैं एहतिराम जनाज़े का इस लिए
वो जा रहा है देखने चेहरा रसूल का
दुनिया को देखना भी गवारा नहीं किया
जब तक 'अली ने देखा न चेहरा रसूल का
शेर-ए-ख़ुदा न बनता तो बनता भी और क्या ?
बचपन से ही तो था ये पाला रसूल का
ना'रा रज़ा का लगता है दुनिया में इस लिए
अहमद रज़ा के लब पे था ना'रा रसूल का
0 Comments