करम माँगता हूँ, 'अता माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
'अता कर तू शान-ए-करीमी का सदक़ा
'अता कर दे शान-ए-रहीमी का सदक़ा
न माँगूँगा तुझ से तो माँगूँगा किस से ?
तेरा हूँ, मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
करम माँगता हूँ, 'अता माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
जो मुफ़्लिस हैं उन को तू दौलत 'अता कर
जो बीमार हैं उन को सेहत 'अता कर
मरीज़ों की ख़ातिर शिफ़ा माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
करम माँगता हूँ, 'अता माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
मेरी जो बहन भी कुँवारी है, मौला !
उसे नेक रिश्ता 'अता कर दे, मौला !
मैं सदक़ा-ए-ज़हरा सदा माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
करम माँगता हूँ, 'अता माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
जो नादार हैं, कुछ नहीं जिन के पल्ले
उन्हें भी दिखा दे हरम के तू जल्वे
हुज़ूरी हो सब की, दु'आ माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
करम माँगता हूँ, 'अता माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
वतन के भड़कते शरारे बुझा दे
इसे फिर उख़ुव्वत का गुलशन बना दे
मैं अम्न-ओ-अमाँ की रिदा माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
करम माँगता हूँ, 'अता माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
इलाही ! तुझे वास्ता पंज-तन का
हो शादाब ग़ुंचा दिलों के चमन का
मैं सदक़ा-ए-ग़ौस-उल-वरा माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
करम माँगता हूँ, 'अता माँगता हूँ
इलाही ! मैं तुझ से दु'आ माँगता हूँ
Naat Lyrics World
Naat Lyrics In Hindi | New English naat lyrics
0 Comments