सय्यिद-उल-अम्बिया ख़ातिम-उल-मुर्सलीं - Hindi Lyrics
सय्यिद-उल-अम्बिया ख़ातिम-उल-मुर्सलीं - Hindi Lyrics
सय्यिद-उल-अम्बिया, ख़ातिम-उल-मुर्सलीं
उन के जैसा न जग में कोई आएगा
सब से अफ़ज़ल-ओ-आ'ला हैं बा'द-ए-ख़ुदा
उन की अज़मत कोई क्या समझ पाएगा
बोले सिदरा-मकीं, मैंने देखा नहीं
सारे 'आलम में आक़ा के जैसा हसीं
जब किसी माँ ने ऐसा जना ही नहीं
मिस्ल उन का भला कैसे मिल पाएगा
हूर-ओ-ग़िल्माँ भी आते हैं शाम-ओ-सहर
ऐसा नूरानी है मेरे आक़ा का दर
मैं भी जाऊँगा इक रोज़ तयबा नगर
इंशाअल्लाह ! वो दिन भी जल्द आएगा
ख़ालिक़-ए-कुल के महबूब हैं पंज-तन
उन के दम से है रौशन ज़मीन-ओ-ज़मन
उन के शैदा हैं हम सारे अहल-ए-सुनन
हम को बख़्शिश का परवाना मिल जाएगा
मर्तबा है बड़ा सारे असहाब का
है मगर चार यारों का रुत्बा बड़ा
जिस ने इन चार से बुग़्ज़-ओ-कीना रखा
ख़ुश्बू-ए-ख़ुल्द को भी तरस जाएगा
यूँही, शौक़-ए-फ़रीदी ! करो मिदहतें
होंगी तुझ पर भी अल्लाह की रहमतें
'उम्र में, 'इल्म में देगा रब बरकतें
और मुक़द्दर भी तेरा सँवर जाएगा
Sayyid-ul-Ambiya Khatim-ul-Mursaleen - Hindi Lyrics
sᴀʏʏɪᴅ-ᴜʟ-ᴀᴍʙɪʏᴀ, ᴋʜᴀᴀᴛɪᴍ-ᴜʟ-ᴍᴜʀsᴀʟᴇᴇ.ɴ
ᴜɴ ᴋᴇ ᴊᴀɪsᴀ ɴᴀ ᴊᴀɢ ᴍᴇ.ɴ ᴋᴏɪ ᴀᴀᴇɢᴀ
sᴀʙ sᴇ ᴀғᴢᴀʟ-ᴏ-ᴀᴀ'ʟᴀ ʜᴀɪ.ɴ ʙᴀᴀ'ᴅ-ᴇ-ᴋʜᴜᴅᴀ
ᴜɴ ᴋɪ ᴀᴢᴍᴀᴛ ᴋᴏɪ ᴋʏᴀ sᴀᴍᴀᴊʜ ᴘᴀᴀᴇɢᴀ
ʙᴏʟᴇ sɪᴅʀᴀ-ᴍᴀᴋᴇᴇ.ɴ, ᴍᴀɪ.ɴ ɴᴇ ᴅᴇᴋʜᴀ ɴᴀʜɪ.ɴ
sᴀᴀʀᴇ 'ᴀᴀʟᴀᴍ ᴍᴇ.ɴ ᴀᴀǫᴀ ᴋᴇ ᴊᴀɪsᴀ ʜᴀsᴇᴇ.ɴ
ᴊᴀʙ ᴋɪsɪ ᴍᴀᴀ.ɴ ɴᴇ ᴀɪsᴀ ᴊᴀɴᴀᴀ ʜɪ ɴᴀʜɪ.ɴ
ᴍɪsʟ ᴜɴ ᴋᴀ ʙʜᴀʟᴀ ᴋᴀɪsᴇ ᴍɪʟ ᴘᴀᴀᴇɢᴀ
ʜᴏᴏʀ-ᴏ-ɢɪʟᴍᴀᴀ.ɴ ʙʜɪ ᴀᴀᴛᴇ ʜᴀɪ.ɴ sʜᴀᴀᴍ-ᴏ-sᴀʜᴀʀ
ᴀɪsᴀ ɴᴏᴏʀᴀᴀɴɪ ʜᴀɪ ᴍᴇʀᴇ ᴀᴀǫᴀ ᴋᴀ ᴅᴀʀ
ᴍᴀɪ.ɴ ʙʜɪ ᴊᴀᴀᴜɴɢᴀ ɪᴋ ʀᴏᴢ ᴛᴀʏʙᴀ ɴᴀɢᴀʀ
ɪɴsʜᴀ.ᴀʟʟᴀʜ ! ᴡᴏ ᴅɪɴ ʙʜɪ ᴊᴀʟᴅ ᴀᴀᴇɢᴀ
ᴋʜᴀᴀʟɪǫ-ᴇ-ᴋᴜʟ ᴋᴇ ᴍᴀʜʙᴏᴏʙ ʜᴀɪ.ɴ ᴘᴀɴᴊ-ᴛᴀɴ
ᴜɴ ᴋᴇ ᴅᴀᴍ sᴇ ʜᴀɪ ʀᴀᴜsʜᴀɴ ᴢᴀᴍᴇᴇɴ-ᴏ-ᴢᴀᴍᴀɴ
ᴜɴ ᴋᴇ sʜᴀɪᴅᴀ ʜᴀɪ.ɴ ʜᴀᴍ sᴀᴀʀᴇ ᴀʜʟ-ᴇ-sᴜɴᴀɴ
ʜᴀᴍ ᴋᴏ ʙᴀᴋʜsʜɪsʜ ᴋᴀ ᴘᴀʀᴡᴀᴀɴᴀ ᴍɪʟ ᴊᴀᴀᴇɢᴀ
ᴍᴀʀᴛᴀʙᴀ ʜᴀɪ ʙᴀ.ᴅᴀ sᴀᴀʀᴇ ᴀs.ʜᴀᴀʙ ᴋᴀ
ʜᴀɪ ᴍᴀɢᴀʀ ᴄʜᴀᴀʀ ʏᴀᴀʀᴏ.ɴ ᴋᴀ ʀᴜᴛʙᴀ ʙᴀ.ᴅᴀ
ᴊɪs ɴᴇ ɪɴ ᴄʜᴀᴀʀ sᴇ ʙᴜɢᴢ-ᴏ-ᴋᴇᴇɴᴀ ʀᴀᴋʜᴀ
ᴋʜᴜsʜʙᴏᴏ-ᴇ-ᴋʜᴜʟᴅ ᴋᴏ ʙʜɪ ᴛᴀʀᴀs ᴊᴀᴀᴇɢᴀ
ʏᴜɴʜɪ, sʜᴀᴜǫ-ᴇ-ғᴀʀᴇᴇᴅɪ ! ᴋᴀʀᴏ ᴍɪᴅ.ʜᴀᴛᴇ.ɴ
ʜᴏɴɢɪ ᴛᴜᴊʜ ᴘᴀʀ ʙʜɪ ᴀʟʟᴀʜ ᴋɪ ʀᴀʜᴍᴀᴛᴇ.ɴ
'ᴜᴍʀ ᴍᴇ.ɴ, 'ɪʟᴍ ᴍᴇ.ɴ ᴅᴇɢᴀ ʀᴀʙ ʙᴀʀᴋᴀᴛᴇ.ɴ
ᴀᴜʀ ᴍᴜǫᴀᴅᴅᴀʀ ʙʜɪ ᴛᴇʀᴀ sᴀɴᴡᴀʀ ᴊᴀᴀᴇɢᴀ
0 Comments