अपने मालिक का मैं नाम ले कर बज़्म की इब्तिदा कर रहा हूँ - Hindi Lyrics

 

अपने मालिक का मैं नाम ले कर बज़्म की इब्तिदा कर रहा हूँ - Hindi Lyrics

अपने मालिक का मैं नाम ले कर बज़्म की इब्तिदा कर रहा हूँ - Hindi Lyrics


अपने मालिक का मैं नाम ले कर बड़ी ही प्यारी नाते मुबारक है जिसे सुनने से आशिके मुस्तफा बड़े लुत्फ़ अन्दोज़ होते है उम्मीद है कि ये हिंदी नात लिरिक्स आप को पसंद आएगा |  


अपने मालिक का मैं नाम ले कर
बज़्म की इब्तिदा कर रहा हूँ
या ख़ुदा ! आबरू रख मेरी तू
तेरी हम्द-ओ-सना कर रहा हूँ

तू जो चाहे तो बन जाए क़िस्मत
मेरे सज्दों की क्या है हक़ीक़त
तेरी चौखट पे सर को झुका कर
फ़र्ज़ अपना अदा कर रहा हूँ

मैंने दुनिया का देखा नज़ारा
अल-मदद कह के मैंने पुकारा
मुझ को अपनी पनाहों में रखना
बस यही इल्तिजा कर रहा हूँ

आज महफ़िल में बैठे हैं जितने
सब के दिल की तमन्ना हो पूरी
सब को हाजी बना दे तू, मौला !
मैं तड़प कर दु'आ कर रहा हूँ

अपने महबूब का दर दिखा दे
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दे
लुत्फ़-ए-दुनिया को ले आज से मैं
अपने दिल से जुदा कर रहा हूँ

Apne Malik Ka Main Naam Le Kar Bazm Ki Ibtida Kar Raha Hoon - Hindi Lyrics



ᴀᴘɴᴇ ᴍᴀᴀʟɪᴋ ᴋᴀ ᴍᴀɪ.ɴ ɴᴀᴀᴍ ʟᴇ ᴋᴀʀ

ʙᴀᴢᴍ ᴋɪ ɪʙᴛɪᴅᴀ ᴋᴀʀ ʀᴀʜᴀ ʜᴜ.ɴ

ʏᴀ ᴋʜᴜᴅᴀ ! ᴀᴀʙʀᴏᴏ ʀᴀᴋʜ ᴍᴇʀɪ ᴛᴜ

ᴛᴇʀɪ ʜᴀᴍᴅ-ᴏ-sᴀɴᴀ ᴋᴀʀ ʀᴀʜᴀ ʜᴜ.ɴ


ᴛᴜ ᴊᴏ ᴄʜᴀᴀʜᴇ ᴛᴏ ʙᴀɴ ᴊᴀᴀᴇ ǫɪsᴍᴀᴛ

ᴍᴇʀᴇ sᴀᴊᴅᴏ.ɴ ᴋɪ ᴋʏᴀ ʜᴀɪ ʜᴀǫᴇᴇǫᴀᴛ

ᴛᴇʀɪ ᴄʜᴀᴜᴋʜᴀᴛ ᴘᴇ sᴀʀ ᴋᴏ ᴊʜᴜᴋᴀ ᴋᴀʀ

ғᴀʀᴢ ᴀᴘɴᴀ ᴀᴅᴀ ᴋᴀʀ ʀᴀʜᴀ ʜᴜ.ɴ


ᴍᴀɪ.ɴ ɴᴇ ᴅᴜɴɪʏᴀ ᴋᴀ ᴅᴇᴋʜᴀ ɴᴀᴢᴀᴀʀᴀ

ᴀʟ-ᴍᴀᴅᴀᴅ ᴋᴇʜ ᴋᴇ ᴍᴀɪ.ɴ ɴᴇ ᴘᴜᴋᴀᴀʀᴀ

ᴍᴜᴊʜ ᴋᴏ ᴀᴘɴɪ ᴘᴀɴᴀᴀʜᴏ.ɴ ᴍᴇ.ɴ ʀᴀᴋʜɴᴀ

ʙᴀs ʏᴀʜɪ ɪʟᴛɪᴊᴀ ᴋᴀʀ ʀᴀʜᴀ ʜᴜ.ɴ


ᴀᴀᴊ ᴍᴇʜғɪʟ ᴍᴇ.ɴ ʙᴀɪᴛʜᴇ ʜᴀɪ.ɴ ᴊɪᴛɴᴇ

sᴀʙ ᴋᴇ ᴅɪʟ ᴋɪ ᴛᴀᴍᴀɴɴᴀ ʜᴏ ᴘᴏᴏʀɪ

sᴀʙ ᴋᴏ ʜᴀᴀᴊɪ ʙᴀɴᴀ ᴅᴇ ᴛᴜ, ᴍᴀᴜʟᴀ !

ᴍᴀɪ.ɴ ᴛᴀ.ᴅᴀᴘ ᴋᴀʀ ᴅᴜ'ᴀᴀ ᴋᴀʀ ʀᴀʜᴀ ʜᴜ.ɴ


ᴀᴘɴᴇ ᴍᴇʜʙᴏᴏʙ ᴋᴀ ᴅᴀʀ ᴅɪᴋʜᴀ ᴅᴇ

ᴍᴇʀᴀ sᴏʏᴀ ᴍᴜǫᴀᴅᴅᴀʀ ᴊᴀɢᴀ ᴅᴇ

ʟᴜᴛғ-ᴇ-ᴅᴜɴɪʏᴀ ᴋᴏ ʟᴇ ᴀᴀᴊ sᴇ ᴍᴀɪ.ɴ

ᴀᴘɴᴇ ᴅɪʟ sᴇ ᴊᴜᴅᴀ ᴋᴀʀ ʀᴀʜᴀ ʜᴜ.ɴ

Post a Comment

0 Comments