हमारा है हमारा है ये हिन्दुस्ताँ हमारा है - Hindi Lyrics
हिन्दुस्तान ! हिन्दुस्तान !
हिन्दुस्तान ! हिन्दुस्तान !
बहुत दिलकश, बड़ा ही ख़ुश-नुमा हर इक नज़ारा है
ख़ुदा ने इस ज़मीं पे गोया जन्नत को उतारा है
ज़मीन-ए-हिन्द है ये, जान-ओ-दिल को इस पे वारा है
लहू दे कर इसे सींचा है और इस को निखारा है
वतन का ज़र्रा ज़र्रा जान-ओ-दिल से हम को प्यारा है
हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है
ये हिन्दू के लिए माता है, इस को महान कहते हैं
मुसलमाँ जुज़-ए-ईमाँ और अपनी जान कहते हैं
ये सिख का दिल है, 'ईसाई भी अपना मान कहते हैं
इसी चाहत भरी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं
मोहब्बत का निशाँ हिन्दुस्ताँ दिल ने पुकारा है
हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है
नदी-नाले, हसीं झरने हैं और ऊँचा हिमाला है
यहाँ का गोशा गोशा इक अनोखी शान वाला है
बुलंदी पर जो लहराता है वो परचम निराला है
ये 'अज़मत का निशाँ अपना तिरंगा सब से आ'ला है
हमारा फ़ख़्र है, अरमान है, आँखों का तारा है
हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है
मुख़ालिफ़ से कहो खुल के वो कर ले जो भी करना है
यहीं पैदा हुए हैं हम, यहीं पे हम को मरना है
रगों में ख़ून-ए-ईमानी है फिर क्या हम को डरना है
है जब तक जान बाक़ी हक़ की ख़ातिर हम को लड़ना है
वतन पे आँच भी आए हमें ये कब गवारा है
हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है
फ़ज़ाओं में, हवाओं में यहाँ चाहत ही चाहत है
न दुनिया में कहीं पाओगे ऐसी इस में राहत है
लुटा दें जान-ओ-तन, इस ख़ाक से ऐसी मोहब्बत है
समीं के दिल की हर धड़कन में उल्फ़त है, 'अक़ीदत है
हमारा हिन्द ही सारे जहाँ में सब से प्यारा है
हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है
0 Comments