हमारा है हमारा है ये हिन्दुस्ताँ हमारा है - Hindi Lyrics

 हमारा है हमारा है ये हिन्दुस्ताँ हमारा है - Hindi Lyrics

हमारा है हमारा है ये हिन्दुस्ताँ हमारा है - Hindi Lyrics





हिन्दुस्तान ! हिन्दुस्तान ! 
हिन्दुस्तान ! हिन्दुस्तान !

बहुत दिलकश, बड़ा ही ख़ुश-नुमा हर इक नज़ारा है
ख़ुदा ने इस ज़मीं पे गोया जन्नत को उतारा है
ज़मीन-ए-हिन्द है ये, जान-ओ-दिल को इस पे वारा है
लहू दे कर इसे सींचा है और इस को निखारा है
वतन का ज़र्रा ज़र्रा जान-ओ-दिल से हम को प्यारा है

हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है

ये हिन्दू के लिए माता है, इस को महान कहते हैं
मुसलमाँ जुज़-ए-ईमाँ और अपनी जान कहते हैं
ये सिख का दिल है, 'ईसाई भी अपना मान कहते हैं
इसी चाहत भरी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं
मोहब्बत का निशाँ हिन्दुस्ताँ दिल ने पुकारा है

हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है

नदी-नाले, हसीं झरने हैं और ऊँचा हिमाला है
यहाँ का गोशा गोशा इक अनोखी शान वाला है
बुलंदी पर जो लहराता है वो परचम निराला है
ये 'अज़मत का निशाँ अपना तिरंगा सब से आ'ला है
हमारा फ़ख़्र है, अरमान है, आँखों का तारा है

हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है

मुख़ालिफ़ से कहो खुल के वो कर ले जो भी करना है
यहीं पैदा हुए हैं हम, यहीं पे हम को मरना है
रगों में ख़ून-ए-ईमानी है फिर क्या हम को डरना है
है जब तक जान बाक़ी हक़ की ख़ातिर हम को लड़ना है
वतन पे आँच भी आए हमें ये कब गवारा है

हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है

फ़ज़ाओं में, हवाओं में यहाँ चाहत ही चाहत है
न दुनिया में कहीं पाओगे ऐसी इस में राहत है
लुटा दें जान-ओ-तन, इस ख़ाक से ऐसी मोहब्बत है
समीं के दिल की हर धड़कन में उल्फ़त है, 'अक़ीदत है
हमारा हिन्द ही सारे जहाँ में सब से प्यारा है

हमारा है, हमारा है, ये हिन्दुस्ताँ हमारा है
हमें है फ़ख़्र हम हिन्दी हैं, हिन्दुस्ताँ हमारा है


Hamaara Hai Hamaara Hai Ye Hindustaan Hamaara Hai 



ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀɴ ! ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀɴ !
ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀɴ ! ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀɴ !

ʙᴀʜᴜᴛ ᴅɪʟᴋᴀsʜ, ʙᴀ.ᴅᴀ ʜɪ ᴋʜᴜsʜ-ɴᴜᴍᴀ ʜᴀʀ ɪᴋ ɴᴀᴢᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ᴋʜᴜᴅᴀ ɴᴇ ɪs ᴢᴀᴍᴇᴇ.ɴ ᴘᴇ ɢᴏʏᴀ ᴊᴀɴɴᴀᴛ ᴋᴏ ᴜᴛᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ᴢᴀᴍᴇᴇɴ-ᴇ-ʜɪɴᴅ ʜᴀɪ ʏᴇ, ᴊᴀᴀɴ-ᴏ-ᴅɪʟ ᴋᴏ ɪs ᴘᴇ ᴡᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ʟᴀʜᴏᴏ ᴅᴇ ᴋᴀʀ ɪsᴇ sᴇᴇɴᴄʜᴀ ʜᴀɪ ᴀᴜʀ ɪs ᴋᴏ ɴɪᴋʜᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ᴡᴀᴛᴀɴ ᴋᴀ ᴢᴀʀʀᴀ ᴢᴀʀʀᴀ ᴊᴀᴀɴ-ᴏ-ᴅɪʟ sᴇ ʜᴀᴍ ᴋᴏ ᴘʏᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʏᴇ ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ʜᴀᴍᴇ.ɴ ʜᴀɪ ғᴀᴋʜʀ ʜᴀᴍ ʜɪɴᴅɪ ʜᴀɪ.ɴ, ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ʏᴇ ʜɪɴᴅᴜ ᴋᴇ ʟɪʏᴇ ᴍᴀᴀᴛᴀ ʜᴀɪ, ɪs ᴋᴏ ᴍᴀʜᴀᴀɴ ᴋᴇʜᴛᴇ ʜᴀɪ.ɴ
ᴍᴜsᴀʟᴍᴀᴀ.ɴ ᴊᴜᴢ-ᴇ-ɪᴍᴀᴀ.ɴ ᴀᴜʀ ᴀᴘɴɪ ᴊᴀᴀɴ ᴋᴇʜᴛᴇ ʜᴀɪ.ɴ
ʏᴇ sɪᴋʜ ᴋᴀ ᴅɪʟ ʜᴀɪ, 'ɪsᴀᴀɪ ʙʜɪ ᴀᴘɴᴀ ᴍᴀᴀɴ ᴋᴇʜᴛᴇ ʜᴀɪ.ɴ
ɪsɪ ᴄʜᴀᴀʜᴀᴛ ʙʜᴀʀɪ ᴍɪᴛᴛɪ ᴋᴏ ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀɴ ᴋᴇʜᴛᴇ ʜᴀɪ.ɴ
ᴍᴏʜᴀʙʙᴀᴛ ᴋᴀ ɴɪsʜᴀᴀ.ɴ ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ᴅɪʟ ɴᴇ ᴘᴜᴋᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʏᴇ ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ʜᴀᴍᴇ.ɴ ʜᴀɪ ғᴀᴋʜʀ ʜᴀᴍ ʜɪɴᴅɪ ʜᴀɪ.ɴ, ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ɴᴀᴅɪ-ɴᴀᴀʟᴇ, ʜᴀsᴇᴇ.ɴ ᴊʜᴀʀɴᴇ ʜᴀɪ.ɴ ᴀᴜʀ ᴜɴᴄʜᴀ ʜɪᴍᴀᴀʟᴀ ʜᴀɪ
ʏᴀʜᴀᴀ.ɴ ᴋᴀ ɢᴏsʜᴀ ɢᴏsʜᴀ ɪᴋ ᴀɴᴏᴋʜɪ sʜᴀᴀɴ ᴡᴀᴀʟᴀ ʜᴀɪ
ʙᴜʟᴀɴᴅɪ ᴘᴀʀ ᴊᴏ ʟᴇʜʀᴀᴀᴛᴀ ʜᴀɪ ᴡᴏ ᴘᴀʀᴄʜᴀᴍ ɴɪʀᴀᴀʟᴀ ʜᴀɪ
ʏᴇ 'ᴀᴢᴍᴀᴛ ᴋᴀ ɴɪsʜᴀᴀ.ɴ ᴀᴘɴᴀ ᴛɪʀᴀɴɢᴀ sᴀʙ sᴇ ᴀᴀ'ʟᴀ ʜᴀɪ
ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ғᴀᴋʜʀ ʜᴀɪ, ᴀʀᴍᴀᴀɴ ʜᴀɪ, ᴀᴀɴᴋʜᴏ.ɴ ᴋᴀ ᴛᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʏᴇ ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ʜᴀᴍᴇ.ɴ ʜᴀɪ ғᴀᴋʜʀ ʜᴀᴍ ʜɪɴᴅɪ ʜᴀɪ.ɴ, ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ᴍᴜᴋʜᴀᴀʟɪғ sᴇ ᴋᴀʜᴏ ᴋʜᴜʟ ᴋᴇ ᴡᴏ ᴋᴀʀ ʟᴇ ᴊᴏ ʙʜɪ ᴋᴀʀɴᴀ ʜᴀɪ
ʏᴀʜɪ.ɴ ᴘᴀɪᴅᴀ ʜᴜᴇ ʜᴀɪ.ɴ ʜᴀᴍ, ʏᴀʜɪ.ɴ ᴘᴇ ʜᴀᴍ ᴋᴏ ᴍᴀʀɴᴀ ʜᴀɪ
ʀᴀɢᴏ.ɴ ᴍᴇ.ɴ ᴋʜᴏᴏɴ-ᴇ-ɪᴍᴀᴀɴɪ ʜᴀɪ ᴘʜɪʀ ᴋʏᴀ ʜᴀᴍ ᴋᴏ ᴅᴀʀɴᴀ ʜᴀɪ
ʜᴀɪ ᴊᴀʙ ᴛᴀᴋ ᴊᴀᴀɴ ʙᴀᴀǫɪ ʜᴀǫ ᴋɪ ᴋʜᴀᴀᴛɪʀ ʜᴀᴍ ᴋᴏ ʟᴀ.ᴅɴᴀ ʜᴀɪ
ᴡᴀᴛᴀɴ ᴘᴇ ᴀᴀɴᴄʜ ʙʜɪ ᴀᴀᴇ ʜᴀᴍᴇ.ɴ ʏᴇ ᴋᴀʙ ɢᴀᴡᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʏᴇ ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ʜᴀᴍᴇ.ɴ ʜᴀɪ ғᴀᴋʜʀ ʜᴀᴍ ʜɪɴᴅɪ ʜᴀɪ.ɴ, ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ғᴀᴢᴀᴀᴏ.ɴ ᴍᴇ.ɴ, ʜᴀᴡᴀᴀᴏ.ɴ ᴍᴇ.ɴ ʏᴀʜᴀᴀ.ɴ ᴄʜᴀᴀʜᴀᴛ ʜɪ ᴄʜᴀᴀʜᴀᴛ ʜᴀɪ
ɴᴀ ᴅᴜɴɪʏᴀ ᴍᴇ.ɴ ᴋᴀʜɪ.ɴ ᴘᴀᴀᴏɢᴇ ᴀɪsɪ ɪs ᴍᴇ.ɴ ʀᴀᴀʜᴀᴛ ʜᴀɪ
ʟᴜᴛᴀ ᴅᴇ.ɴ ᴊᴀᴀɴ-ᴏ-ᴛᴀɴ, ɪs ᴋʜᴀᴀᴋ sᴇ ᴀɪsɪ ᴍᴏʜᴀʙʙᴀᴛ ʜᴀɪ
sᴀᴍᴇᴇ.ɴ ᴋᴇ ᴅɪʟ ᴋɪ ʜᴀʀ ᴅʜᴀ.ᴅᴋᴀɴ ᴍᴇ.ɴ ᴜʟғᴀᴛ ʜᴀɪ, 'ᴀǫᴇᴇᴅᴀᴛ ʜᴀɪ
ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜɪɴᴅ ʜɪ sᴀᴀʀᴇ ᴊᴀʜᴀᴀ.ɴ ᴍᴇ.ɴ sᴀʙ sᴇ ᴘʏᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ

ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ, ʏᴇ ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ
ʜᴀᴍᴇ.ɴ ʜᴀɪ ғᴀᴋʜʀ ʜᴀᴍ ʜɪɴᴅɪ ʜᴀɪ.ɴ, ʜɪɴᴅᴜsᴛᴀᴀ.ɴ ʜᴀᴍᴀᴀʀᴀ ʜᴀɪ


Post a Comment

0 Comments