अल्लाह तआला की किताबें और उनसे कुछ मुतालिक सवाल जवाब। 

अल्लाह तआला की किताबें और उनसे कुछ मुतालिक सवाल जवाब। 

अल्लाह तआला की किताबें और उनसे कुछ मुतालिक सवाल जवाब।


दोस्तों आज हम जानेंगे कि आसमानी किताब में कौन-कौन सी है और उनसे मुतालिक कुछ सवाल और जवाब । मुझे उम्मीद है कि यह सवाल-जवाब का सिलसिला आपको बड़ा ही पसंद आएगा।

  1. सवाल: जवाब: खुदाये तआला की किताबें कितनी हैं ?
  2. सवाल:- पूरा कुरान मजीद एक दफा नाज़िल हुआ या थोड़ा-थोड़ा ?
  3. सवाल:- क्या कुरान मजीद की हर सूरत और हद आयत पर ईमान लाना जरूरी है ?


१.सवाल: जवाब: खुदाये तआला की किताबें कितनी हैं ?

जवाब: खुदाये तआला की किताबें कितनी हैं ? खुदाये तआला की छोटी बड़ी बहुत सी किताबें नाज़िल हुई बड़ी किताब को किताब और छोटी को सहीह कहते हैं, उनमें चार किताबें बहुत मशहूर हैं अव्वल तौरेत जो हज़रते | मूसा अलैहिस्सलाम पर नाज़िल हुई दूसरे ज़बूर जो हज़रते दाऊद | अलैहिस्सलाम पर नाज़िल हुई और तीसरे इन्जील जो हज़रते | ईसा अलैहिस्सलाम पर नाज़िल हुई चौथे कुरान मजीद जो हमारे | नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम पर नाज़िल हुआ । 


२.सवाल:- पूरा कुरान मजीद एक दफा नाज़िल हुआ या थोड़ा-थोड़ा ?

जवाब:- पूरा कुरान मजीद एक दफ़ा इकट्ठा नहीं नाज़िल हुआ बल्कि ज़रूरत के मुताबिक 23 तेईस बरस में थोड़ा-थोड़ा नाज़िल हुआ । 


३.सवाल:- क्या कुरान मजीद की हर सूरत और हद आयत पर ईमान लाना जरूरी है ?

जवाब:- हां कुरान मजीद की हर सूरत पर ईमान लाना जरूरी है अगर एक आयत का भी इन्कार कर दे या यह कहे कि कुरान | जैसा नाज़िल हुआ था अब वैसा नहीं है, बल्कि घटा बढ़ा दिया गया है तो वह काफ़िर है ।

Post a Comment

0 Comments