हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे हिंदी नात लिरिक्स | hum apne nabi paak se yu piyar karenge lyrics in hindi (updated)

 हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे हिंदी नात लिरिक्स  


मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा !
मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा !

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

जश्न-ए-विलादत की रौनक़ पे, यारो !
मरते हैं सुन्नी, मरते रहेंगे
अपने नबी की 'अज़मत का चर्चा
करते हैं सुन्नी, करते रहेंगे

कुछ जलने वाले देख के कहते हैं हमेशा
सरकार की आमद पे लगाते हो क्यूँ पैसा
ये पैसा तो क्या चीज़ है, हम घर भी लुटा दें
कोई नहीं जहान में सरकार के जैसा

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

मेरे सरकार आए ! मेरे दिलदार आए !
मेरे सरकार आए ! मेरे दिलदार आए !

मेरे नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
प्यारे नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
लजपाल नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
ग़म-ख़्वार नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !

साहिब-ए-मे'राज नबी
आसियों की लाज नबी
नबियों के सरताज नबी
कल भी थे और आज नबी
दो जहाँ के राज वाले मेरे नबी आ गए

हर ख़ारजी फ़सादी वतन से भगाएँगे
पढ़ के दुरूद सब को मीलादी बनाएँगे
लाएँगे हम हुज़ूर का इस्लाम तख़्त पर
ला-दीनियत के सारे बुतों को गिराएँगे

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

तकलीफ़ होती है, तुझे मिर्चें भी लगती हैं
जब बारहवीं पे लाइटों से गलियाँ भी सजती हैं
क्यूँ चिढ़ता है तू देख के झंडों की बहारें
ता'ज़ीम-ए-नबी हो तो सभी अच्छी लगती हैं

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

निसार तेरी चहल-पहल पर, हज़ारों 'ईदें, रबी-उल-अव्वल !
सिवाए इब्लीस के जहाँ में सभी तो ख़ुशियाँ मना रहे हैं

लालच न दो, हम नाम-ए-मुहम्मद पे मरेंगे
मीलाद पे समझौता किया है न करेंगे
बर्दाश्त न करेंगे जुलूसों पे रुकावट
मीलाद-ए-मुहम्मद का मिशन जारी रखेंगे

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

तेरा खावाँ, मैं तेरे गीत गावाँ, या रसूलल्लाह !
तेरा मीलाद मैं क्यूँ न मनावाँ, या रसूलल्लाह !

ता'लीम पहले दूँगा मुहम्मद के जश्न की
तहज़ीब सिखाऊँगा मुहम्मद के जश्न की
विर्से मे छोड़ जाऊँगा मीलाद की लगन
मेरे भी बच्चे जश्न-ए-विलादत मनाएँगे

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

मेरे नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
प्यारे नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
लजपाल नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
ग़म-ख़्वार नबी आ गए ! मरहबा या मुस्तफ़ा !

हम अपनी मोहब्बत का यूँ ए'लान करेंगे
हम जश्न-ए-मुहम्मद पे फ़िदा जान करेंगे
मीलाद की रैलि-ओ-जुलूसों में ले जा कर
औलाद भी सरकार पे क़ुर्बान करेंगे

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

क़ीमत जहाँ में अपनी, उजागर ! गिराओगे
आक़ा को छोड़ कर कभी 'इज़्ज़त न पाओगे
मज़बूत कर लो रिश्ता नबी से, तो जियोगे
रिश्ता नबी से तोड़ोगे तो टूट जाओगे

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

साहिब-ए-मे'राज नबी
आसियों की लाज नबी
नबियों के सरताज नबी
कल भी थे और आज नबी
दो जहाँ के राज वाले मेरे नबी आ गए


hum apne nabi paak se yu piyar hindi lyrics


Post a Comment

0 Comments