मीलाद का मौसम आया है हिंदी नात लिरिक्स | मिलाद उन नबी नात लिरिक्स
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
रब ने ये जहाँ चमकाया है
मीलाद का मौसम आया है
रहमत का उजाला छाया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
झंडे हैं लगे, गलियाँ हैं सजी
हर-सू है नबी की धूम मची
सरकार की आमद के सदक़े
गुलज़ार-ए-जहाँ मुस्काया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
है जगमग जगमग सारा जगत
और चारों-तरफ़ बरसे रहमत
झूमे तन-मन, लगी उन की लगन
'आलम ख़ुशियों से नहाया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
हम क्यूँ न करें चर्चा उन का
हम गाएँ न क्यूँ नग़्मा उन का
अल्लाह ने जिन के सदक़े में
ये सारा जहान बनाया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
जब दाई हलीमा ने देखा
दिल-जाँ से हुईं उन पर शैदा
फिर ले के चलीं ये कहते हुए
इक चाँद ये हम ने पाया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
सुब्हान-अल्लाह ! क्या सूरत है
माशा-अल्लाह ! क्या सीरत है
बे-मिस्ल जमाल-ओ-रंगत है
रब ने उन्हें ऐसा बनाया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
रहमत हैं, सिराज-ए-मुनीर भी हैं
शाहिद हैं, बशीर-ओ-नज़ीर भी हैं
यासीं, ताहा क्या ख़ूब लक़ब
मौला ने 'अता फ़रमाया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
ख़ैर-उल-लका मिन ऊला की झलक
है ज़िक्र-ए-नबी में हश्र-तलक
कम होगा, फ़रीदी ! ये किस से
अल्लाह ने इस को बढ़ाया है
मीलाद का मौसम आया है
मीलाद का मौसम आया है
0 Comments