मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा ! झूम कर बोलो मरहबा मरहबा
झूम कर बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
मोमिनो ! वक़्त-ए-अदब है
आमद-ए-महबूब-ए-रब है
जा-ए-आदाब-ओ-तरब है
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
बज रहे हैं शादियाने
बुत लगे कलिमा सुनाने
हर ज़बाँ पर हैं तराने
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
अब्र-ए-रहमत छा गया है
का'बे पे झंडा गड़ा है
बाब-ए-रहमत आज वा है
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
बदलियाँ रहमत की छाईं
बूँदियाँ रहमत की आईं
अब मुरादें दिल की पाईं
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
आने वाला है वो प्यारा
दोनों 'आलम का सहारा
का'बे का चमका सितारा
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
आमिना बीबी का जाया
बारहवीं तारीख़ आया
सुब्ह-ए-सादिक़ ने सुनाया
स़लवातुल्लाहि-'अलैका
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
उठो, आया ताज वाला
'अर्श की आँखों का तारा
सब कहो, ऐ माह-ए-तयबा !
स़लवातुल्लाहि-'अलैका
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
दीन का हो बोल-बाला
सुन्नियों का रुख़ उजाला
दुश्मनों का मुँह हो काला
स़लवातुल्लाहि-'अलैका
मरहबा ! बोलो मरहबा मरहबा !
झूम कर बोलो मरहबा !
ᴍᴀʀʜᴀʙᴀ ! ʙᴏʟᴏ ᴍᴀʀʜᴀʙᴀ ᴍᴀʀʜᴀʙᴀ ! Lyrics
Topics Covered:
deewano jhoomo jhoomo naat lyrics
unche mein uncha nabi ka jhanda mp3 download
ya rasool allah marhaba ya habib allah lyrics
sale allah pukaro lyrics
ya rasool allah lyrics
tum bhi karke unka charcha apne dil chamkao unche mein uncha nabi ka jhanda
sallallahu alaihi ka ya rasool allah lyrics
0 Comments