सल्ले अला पुकारो सरकार आ रहे हैं | मौलूद की घड़ी है चलो
सल्ले-'अला पुकारो, सरकार आ रहे हैं
उठो, ऐ बे-सहारो ! सरकार आ रहे हैं
मौलूद की घड़ी है, चलो आमिना के घर पर
ऐ ख़ुल्द की बहारो ! सरकार आ रहे हैं
जो माँगना है माँगो, जो लेना है सो ले लो
दुनिया के ताजदारो ! सरकार आ रहे हैं
सरकार-ए-दो-जहाँ की ता'ज़ीम लाज़िमी है
झुक जाओ, चाँद-तारो ! सरकार आ रहे हैं
जन्नत के दर खुले हैं, रहमत बरस रही है
क्या ग़म है, ग़म के मारो ! सरकार आ रहे हैं
-------------------------------------------------------
घर आमिना दे हो गई आमद हुज़ूर दी
वेखण फ़रिश्ते आप दा रुख़्सार आ गए
सारे गुनाहगाराँ दी अज 'ईद हो गई
रब दे पियारे, उम्मत दे ग़म-ख़्वार आ गए
ख़ुशियाँ दा वेला आ गया, ग़म दूर हो गए
दुखियाँ दिलाँ दे चैन ते क़रार आ गए
भर लो करम नाल झोलियाँ, आ जाओ मँगतेयो !
रहमत लुटावण दो-जग दे मुख़्तार आ गए
वेखण फ़रिश्ते आप दा रुख़्सार आ गए
सारे गुनाहगाराँ दी अज 'ईद हो गई
रब दे पियारे, उम्मत दे ग़म-ख़्वार आ गए
ख़ुशियाँ दा वेला आ गया, ग़म दूर हो गए
दुखियाँ दिलाँ दे चैन ते क़रार आ गए
भर लो करम नाल झोलियाँ, आ जाओ मँगतेयो !
रहमत लुटावण दो-जग दे मुख़्तार आ गए
Topics Covered
salle ala pukaro mp3 free download
sarkar aa rahe hain naat lyrics in hindi
salle ala nabiena salle ala muhammadin lyrics
nabi ji a rahe hain lyrics
name muhammad salle ala naat lyrics
utho gham ke maro chalo be saharo lyrics
khushiyon ke geet gao sarkar aa rahe hain
0 Comments