मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले hindi lyrics | Muhammad Hamaare Badi Shaan Waale hindi lyric
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वालेचाँद टुकड़े हुआ, वाह क्या बात है !
डूबा सूरज फिरा, वाह क्या बात है !
है ज़माना फ़िदा, वाह क्या बात है !
आप की, मुस्तफ़ा ! वाह क्या बात है !
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
है भला कोई तुझ सा हसीन-ओ-जमील
देख कर तुझ को हैराँ हैं नूह-ओ-ख़लील
थक गए ढूँढते ढूँढते जिब्रईल
पर न तुझ सा मिला, वाह क्या बात है !
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
जब हबीब-ए-ख़ुदा की विलादत हुई
रब के फ़ज़्ल-ओ-करम की 'इनायत हुई
का'बे को आप की जब ज़ियारत हुई
का'बा भी झूम उठा, वाह क्या बात है !
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
धूम है अब भी उस क़िस्सा-ए-पाक की
'अक़्ल हैरान है माह-ओ-अफ़्लाक की
उँगलियों से, मेरे मुस्तफ़ा ! आप की
आब-ए-रहमत बहा, वाह क्या बात है !
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
उन की मिदहत का रब ने दिया वो सिला
'इज़्ज़तें मिल गईं, 'अज़मतें पा गया
ना'त लिखने के सदक़े ही, 'आसिम ! तेरा
दिल भी रौशन हुआ, वाह क्या बात है !
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले
0 Comments