तुम्हें दुखों से बचने का तरीक़ा मैं सिखाता हूँ
कोई जब दिल दुखाए तो नबी को याद कर लेना
कोई भी दुख सताए तो नबी को याद कर लेना
कोई जब दिल दुखाए तो नबी को याद कर लेना
पराया कौन है और कौन अपना है ज़माने में
समझ में कुछ न आए तो नबी को याद कर लेना
कोई जब दिल दुखाए तो नबी को याद कर लेना
वो अपने प्यार की चादर में ले लेंगे तुम्हें, वल्लाह !
ज़माना रूठ जाए तो नबी को याद कर लेना
कोई जब दिल दुखाए तो नबी को याद कर लेना
तसल्ली का कोई भी बोल जब बोले न दुनिया में
न कोई काम आए तो नबी को याद कर लेना
कोई जब दिल दुखाए तो नबी को याद कर लेना
कोई मरहम न रखे जब तेरे ज़ख़्मों पे, फ़ारूक़ी !
कोई न तर्स खाए तो नबी को याद कर लेना
0 Comments