अल्लाह ताला के बारे में हमें क्या अकीदत रखना चाहिए?

अल्लाह तआला के बारे में हमें क्या अकीदत रखना चाहिए?

अस्सलाम वालेकुम दोस्तों आज हम जानेंगे कि हमें अल्लाह ताला के बारे में कौन-कौन सी बातों का ख्याल रखना चाहिए और किस तरीके के अकीदत रखना चाहिए उनके साथ साथ कुछ सवालात है जिसे पढ़कर आपको बेहतर मालूम हो जाएगा कि किस तरीके के अकीदत हमें रखना चाहिए अल्लाह तबारक व ताला के बारे में।


सवाल:- अल्लाह तआला के बारे में कैसा अकीदा रखना चाहिए?

जवाब:- अल्लाह तआला एक है उसका कोई शरीक नहीं । आसमान व ज़मीन और सारी मखलूकात का पैदा करने वाला वही है। वही इबादत के लाइक है दूसरा कोई इबादत के लाइक नहीं है। वही सबको रोज़ी देता है । अमीरी ग़रीबी और इज़्ज़त व जिल्लत सब उसके इखतियार में है। जिसे चाहता है इज्ज़त देता है। और जिसे चाहता है ज़िल्लत देता है । उसका हर काम हिकमत है। बंदो की समझ में आये या न आये वह हर कमाल व खूबी वाला है। झूट, दगा, खियानत, जुल्म जिद्दल वगैरह | हर ऐब से पाक है। उसके लिए किसी ऐब का मानना कुफ़ है । सवाल:- क्या अल्लाह तआला को बुढ़ऊ कहना जाइज़ है ? जवाब:- अल्लाह तआला की शान में ऐसा लफ्ज़ बोलना कुफ्र है ।


सवाल:- बाज़ लोग कहते हैं कि “ऊपर वाला जैसा चाहेगा वैसा होगा" और कहते हैं “ऊपर अल्लाह है नीचे तुम हो" या इस तरह कहते हैं कि “ऊपर अल्लाह नीचे पंच हैं"

जवाब:- यह सब जुमले गुमराही के हैं, मुसलमानों को इन से बचना निहायत जरूरी है ।

Post a Comment

0 Comments