हाज़िर है दरे दौलत पे गदा, सरकार तवज्जोह फरमाएं हिन्दी नात लिरिक्स - Naat Lyrics World

 हाज़िर है दरे दौलत पे गदा, सरकार तवज्जोह फरमाएं हिन्दी नात लिरिक्स - Naat Lyrics World

हाज़िर है दरे दौलत पे गदा, सरकार तवज्जोह फरमाएं हिन्दी नात लिरिक्स - Naat Lyrics World
हाज़िर है दरे दौलत पे गदा, सरकार तवज्जोह फरमाएं 



हाज़िर है दरे दौलत पे गदा, सरकार तवज्जोह फरमाएं
मोहताज-ए-नज़र है हाल मेरा, सरकार तवज्जोह फरमाएं

मैं कब आने के क़ाबिल था, रहमत ने यहाँ तक पहुँचाया
सरकार पे तन मन जान फ़िदा, सरकार तवज्जोह फरमाएं

मोहताज-ए-नज़र है हाल मेरा, सरकार तवज्जोह फरमाएं

मैं कर के सितम अपनी जां पर, क़ुरआन से "जाऊक" सुन कर
आया हूँ बहोत शर्मिदा सा,  सरकार तवज्जोह फरमाएं

गर तुम न सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा
गर तुम न करोगे तो करम कौन करेगा

आया हूँ बहोत शर्मिदा सा,  सरकार तवज्जोह फरमाएं

कोई सजदों की सौगात है न कोई
ज़ोहदो तक़वा मेरे पास सरकार है

चल पड़ा हूँ मैं रोज़े की जानिब मगर
है सर पर गुनाहों का अम्बार है 

जुर्मो ईस्यां  से अपनी लजाता हुआ
और अश्के नदामत बहता हुआ

तेरी रहमत पे नज़रें जमता हुआ
दर पे हाज़िर ये तेरा गुनहगार है

आया हूँ बहोत शर्मिदा सा,  सरकार तवज्जोह फरमाएं

तेरा सानी कहाँ ? शाहे कौनो मकां
मुझसा आसी भी उम्मत में होगा कहाँ

तेरे अफ़्वो करम का शहे दो जहां
क्या कोई मुझसे बढ़ कर भी हक़दार है

आया हूँ बहोत शर्मिदा सा,  सरकार तवज्जोह फरमाएं

अये गुम्बद-ए-ख़ज़रा के मकीं ! मेरी मदद कर
या फिर ये बता कौन मेरा तेरे सिवा है

आया हूँ बहोत शर्मिदा सा,  सरकार तवज्जोह फरमाएं

आंसू आंसू हैं फरियादी, और अर्ज़े करम हिचकी हिचकी
धड़कन धड़कन देती है सदा, सरकार तवज्जोह फरमाएं

एक मैं ही नहीं पूरी उम्मत, सारी दुनिया, सारी खलकत
तकती है रस्ता रहमत का, सरकार तवज्जोह फरमाएं

अये खासा-ए-खांसने रसूल ! वक़्ते दुआ है
उम्मत पे तेरी आके अजब वक़्त पड़ा है

एक बार और तु तयबाह से फलस्तीन में आ
रस्ता देखती है मस्जिद-ए-अक़्सा तेरा

सरकार तवज्जोह फरमाएं  सरकार तवज्जोह फरमाएं

जो दीन बड़ी शान से निकला था वतन से
परदेस में आके वो आज ग़रीबुल गुरबां है

सरकार तवज्जोह फरमाएं  सरकार तवज्जोह फरमाएं

किस किस को जाकर कहें , ताजदार-ए-हरम !
डेरा डाले हुए हैं दुनिया के ग़म
रहम फार्मा दे अब तेरी उम्मत हैं हम

सरकार तवज्जोह फरमाएं  सरकार तवज्जोह फरमाएं

बद हैं तो आपके हैं, भले हैं तो आपके
टुकड़ों पे तो यहीं पले, रुख किधर करें

सरकार तवज्जोह फरमाएं  सरकार तवज्जोह फरमाएं



Post a Comment

0 Comments