मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना Lyrics In HIndi

 मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना Lyrics In Hindi

मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना Lyrics In HIndi


मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना 
कि दवा वहीं मिलेगी मुझे ले चलो मदीना

दीदारे मुस्तफ़ा को आँखें तरस रही हैं
दुशवार हो गया है उनके बग़ैर जीना 

तसवीरे मुस्तफ़ा जो नज़र आरही है दिल में 
मैं यूँ सोचता हूँ दिल में मेरा दिल है या मदीना 

शबो रोज़ बढ़ रहा है मेरी तिशनगी का आलम
ये प्यास कब बुझेगी मेरे साकिये मदीना

नही मालो जर तो क्या है मैं ग़रीब हैं यही ना 
मेरे इश्क मुझको ले चल तू ही जानिबे मदीना 

मुझे गरदिशों न छड़ो मेरा है कोई जहाँ में 
मैं अभी पुकार लुंगा नहीं दूर है मदीना 

इकबाल नातवां की बस एक इल्तिजा है 
रहे जिन्दगी सलामत मैं भी देख लूं मदीना


Post a Comment

0 Comments