मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना Lyrics In Hindi
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी मुझे ले चलो मदीना
कि दवा वहीं मिलेगी मुझे ले चलो मदीना
दीदारे मुस्तफ़ा को आँखें तरस रही हैं
दुशवार हो गया है उनके बग़ैर जीना
तसवीरे मुस्तफ़ा जो नज़र आरही है दिल में
मैं यूँ सोचता हूँ दिल में मेरा दिल है या मदीना
मैं यूँ सोचता हूँ दिल में मेरा दिल है या मदीना
शबो रोज़ बढ़ रहा है मेरी तिशनगी का आलम
ये प्यास कब बुझेगी मेरे साकिये मदीना
ये प्यास कब बुझेगी मेरे साकिये मदीना
नही मालो जर तो क्या है मैं ग़रीब हैं यही ना
मेरे इश्क मुझको ले चल तू ही जानिबे मदीना
मेरे इश्क मुझको ले चल तू ही जानिबे मदीना
मुझे गरदिशों न छड़ो मेरा है कोई जहाँ में
मैं अभी पुकार लुंगा नहीं दूर है मदीना
मैं अभी पुकार लुंगा नहीं दूर है मदीना
इकबाल नातवां की बस एक इल्तिजा है
रहे जिन्दगी सलामत मैं भी देख लूं मदीना
रहे जिन्दगी सलामत मैं भी देख लूं मदीना
Get More Lyrics:
Saalare Sahaaba Wo Pehla Khalifa lyrics in Hindi - Hafiz Tahir Qadri
Sarkar ka nokar hun koi aam nahi hoon Lyrics In Hindi - Hafiz Tahir Qadri
Bhar Do Jholi Meri Ya Muhammad (S.W.A) Lyrics In Hindi - Sabri Brothers
Chod Fikr Duniya ki Chal madine Lyrics In Hindi - Hafiz tahir Qadri
Read Other Articles:
How To Make Your Business A Trusted Brand
Top 4 Essential Qualities Of A Property Manager
0 Comments