जागो शबे बारात इबादत की रात है Hindi lyrics
अल्लाह अल्लाह अल्लाह करम अल्लाह
अल्लाह अल्लाह अल्लाह करम अल्लाह
जागो शबे बारात इबादत की रात है
सजदे में सर झुकाओ शफ़ाअत की रात है
जागो शबे बारात इबादत की रात है
इस शब् मई जिस ने माँगा वही उस को मिल गया
अल्लाह ने मुरदो को दमन से भर दिया
खली न कोई जायेगा इस शबे बरात में
महशर होगा वो मुहम्मद के साथ में
ईमान तजा होता है इस शबे बरात में
बख्शी है वो मोला ने ये ताक़त इस रात को
बन्दों पे अपने उनकी इनायत की रात है
जागो शबे बारात इबादत की रात है
सजदे में सर झुकाओ शफ़ाअत की रात है
जागो शबे बारात इबादत की रात है
सुन ले सदा मजबूरों की ऐ मालीके जहाँ
भर देना है मुरादों से झोलियाँ
रह जाये न कोई मायूस कोई आज सवाली
दामन किसी का जाये न मौला मेरे खाली
सदके मुहम्मद के कोई जलवा दिखा दे
बन्दों को तोहफा बख्शा है बन्दा नवाज ने
जागो शबे बारात इबादत की रात है
सजदे में सर झुकाओ शफ़ाअत की रात है
जागो शबे बारात इबादत की रात है
0 Comments