जश्ने आमद रसूल Lyrics in hindi | hindi Naat lyrics (Updated)

 जश्ने आमदे रसूल अल्लाह ही अल्लाह Hindi Lyrics 





जश्ने आमदे रसूल अल्लाह ही अल्लाह 

बीबी आमिना के फूल अल्लाह ही अल्लाह


नूर की तन गई चादरें चार सू

हूर वो गिल्मां की पूरी हुई आरजू 


मुस्तफा मुजतबा शाहे कौन व मका 

 रब के सरकार जब हो गए रूबरू 


फिर खुदा ने कहा मेरे महबूब तुम 

हो रसूलों के रसूल अल्लाह ही अल्लाह 


चेहरऐ मुस्तफा जब दिखा गया 

झुक गऐ तारे और चाँद शरमा गया 


आमिना देख कर मुस्कुराने लगी 

हव्वा मरयम भी खुशियाँ मनाने लगीं 


आमिना बीबी सब से ये कहने लगी 

दुआ हो गई कबूल अल्लाह ही अल्लाह 


अर्श से फर्श तक नूर का है समा

लाए तशरीफ दुनिया में खैरुलवरा 


आसी उम्मत की किस्मत संवरने लगी 

बारिशें रहमतों की बरसने लगी


ऐ हलीमा तेरी लोरियों के लिये

रब के आ गए रसूल अल्लाह ही अल्लाह 


बुत गिरे टूट कर खाक में अट गए 

कुफ के फैले बादल सभी छट गए 


जब रुखे मुस्तफा की पड़ी रोशनी 

ये जमीन व जमां खुल्द में बट गए। 


हूर व गिल्मां मलाएक सभी आज हैं 

ज़िकरे अहमद में मशगूल अल्लाह ही अल्लाह 


शामियाने खुशी के सजाए गये

शाद के नगमे सबको सुनाए गए 


हर तरफ शोर सल्ले अला हो गया 

आज पैदा हबीबे खुदा हो गए


फिर तो जिबरील ने भी ये ऐलां किया 

ये खुदा के हैं रसूल अल्लाह ही अल्लाह 


चेहरा कुरआन की देखो तफसीर हैं 

नूर ही नूर है हक की तसवीर हैं 


मुसहफे मुस्तफा के उजालों के रंग

रहमतों से सजी एक तसवीर है


 

जाने कौनेन जो हैं शफीउलवरा

ऐसे प्यारे हैं रसूल अल्लाह ही अल्लाह

 By: Naat Lyrics World


Post a Comment

0 Comments