Banda-qadir-ka-bhi-qadir-bhi-hai-abdul - Hindi naat Lyrics 2022
बन्दा क़ादिर का भी क़ादिर भी है अब्दुल कादिर
सिर्रे बातिन भी है ज़ाहिर भी है अब्दुल कादिर
सिर्रे बातिन भी है ज़ाहिर भी है अब्दुल कादिर
मुफ्तिये शर -अ भी है क़ाज़िये मिल्लत भी है
इल्मे असरार से माहिर भी है अब्दुल कादिर
मम्बए फैज़ भी है मज्मए अफ्ज़ाल भी है
मेहरे इरफ़ां का मुनव्वर भी है अब्दुल कादिर
कुबे अब्दाल भी है महूवरे इर्शाद भी है
मर्कज़े दाइरए सिर भी है अब्दुल कादिर
सिल्के इरफां की जिया है येही दुर्रे मुख़्तार
फख्रे अश्बाहो नज़ाइर भी है अब्दुल कादिर
इस के फ़रमान हैं सब शारेहे हुक्मे शारेअ
मज्हरे नाही व आमिर भी है अब्दुल कादिर
जी तसर्रफ़ भी है माजून भी मुख़्तार भी है
कारे आलम का मुदब्बिर भी है अब्दुल कादिर
रश्के बुलबुल है रज़ा लालए सद दाग भी है
आप का वासिफो जाकिर भी है अब्दुल कादिर
0 Comments