नसीम-ए-फ़ैज़ चला दीजिए, मेरे आक़ा ! - Hindi Naat Lyrics - Naat Lyrics World
नसीम-ए-फ़ैज़ चला दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
हूँ दूर आप की दहलीज़ से, हुई मुद्दत
बस अब ये दूरी मिटा दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
वो सब्ज़-गुंबद-ओ-मीनार-ओ-मिम्बर-ओ-मेहराब
फिर अपना रौज़ा दिखा दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
ख़ुदा-रा ! कीजे तलब अब तो अपने क़दमों में
नसीब मेरा जगा दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
अजीब सोज़ उहुद की फ़ज़ा-ए-पाक में है
वो भीनी ख़ुश्बू सूँघा दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
नसीब फिर से हों इफ़्तारियाँ मदीने में
वो लम्हें बहर-ए-ख़ुदा दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
बिठा के सुफ़रे पे अपने मुझे भी दें 'इज़्ज़त
फिर उस के टुकड़े खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
दहीं, खजूर, वो ज़मज़म, वो नान के टुकड़े
मुझे तो बस ये ग़िज़ा दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
बुला के दर पे 'इनायात-ए-ख़ास के गौहर
'उबैद पर भी लुटा दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
नसीम-ए-फ़ैज़ चला दीजिए, मेरे आक़ा !
गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा !
Rerad Our Other Lyrics:
रब को राज़ी कर लूँगा रमज़ान में hindi naat lyrics | Hindi naat lyrics
सर ता ब क़दम है तने सुल्ताने ज़मन फूल - Naat In Hindi Lyrics
ख़ुदा के फ़ज़्ल से हम पर है साया ग़ौस-ए-आ'ज़म का Hindi Lyric - Hind Naat lyrics - - New!
0 Comments