क़ादरी आस्ताना सलामत रहे hindi naat lyrics
Topics Covered:
qadri astana salamat rahe naat lyrics,
mustafa ka gharana salamat rahe lyrics,
sunniyo ka sahara salamat rahe
क़ादरी आस्ताना सलामत रहे
मुस्तफ़ा का घराना सलामत रहे
पल रहे हैं जहाँ से ये दोनों जहाँ
वो सख़ी आस्ताना सलामत रहे
पल रहे हैं जहाँ से ये शाह-ओ-गदा
वो सख़ी आस्ताना सलामत रहे
दर्दमंदों के सर पर है साया-फ़िगन
आप का शामियाना सलामत रहे
तुम से मंसूब है ज़िंदगी का निसाब
हश्र तक ये फ़साना सलामत रहे
ये नकीरैन बोलें मुझे क़ब्र में
मुस्तफ़ा का दीवाना सलामत रहे
हुक्म था कि अदा हों नमाज़ें पचास
आप का आना-जाना सलामत रहे
है क़यामत तलक हर ज़माना तेरा
तेरा हर इक ज़माना सलामत रहे
ग़ौस की महफ़िलें फिर से सजने लगीं
सुन्नियों का घराना सलामत रहे
'इत्रत-ए-फ़ातिमा पर उजागर निसार
सय्यिदा का घराना सलामत रहे
read our other Lyrics:
जब गुम्बदे-ख़ज़रा पे वो पहली नज़र गई hindi naat lyrics - New!
जितना दिया सरकार ने मुझ को हिंदी लिरिक्स | Jitna Diya Sarkar ne mujhko Hindi Naat Lyrics
मेरी उल्फत मदीने से यूँ ही नहीं HINDI LYRIC | meri ulfat madine se yunhi nahi hindi lyrics
मेरी उल्फत मदीने से यूँ ही नहीं naat lyric in hindi | meri ulfat madine se hindi naat lyric
रब को राज़ी कर लूँगा रमज़ान में hindi naat lyrics | Hindi naat lyrics
वह दिन भी तो आएगा मैं काबे को देखूंगा lyrics | Hafiz Tahir Qadri
0 Comments