रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! hindi naat lyrics | Hafiz Tahir Qadri | New Ramzan Kalam 2022 | Ramzan Mubarak

 रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! hindi naat lyrics




Naatkhuwan : Hafiz Tahir Qadri, Hafiz Ahsan Qadri Hanzal Qadri and Hamza Qadri Audio: Rao Wassay (RWDS) Composition : Hafiz Tahir Qadri Poet: Ahmad Raza Fahar Qadri D.O.P : Syed Bilal Sani Edit & Post: Ata Ul Mustafa


या रमज़ान ! या रमज़ान !
या रमज़ान ! या रमज़ान !

मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान !
मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान !

रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !
रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !

नूर का है ये समाँ
ये सहरी-ओ-इफ़्तार
हो तुम्हें, मुबारक !

रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !
रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !

सहरी के वो लम्हात, वो इफ़्तार की घड़ियाँ
होंटों पे दुरूदों की, सलामों की हैं लड़ियाँ
ज़ारी जो ज़बानों पे है क़ुरआन मुबारक

मरहबा रमज़ान !

रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !
रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !

इस माह में होती है ग़िज़ाओं में भी बरकत
मिल जाती है खाने को हर इक चीज़ ब-कसरत
इस माह की बरकत से सजा ख़्वान, मुबारक !

नूर का है ये समाँ
ये सहरी-ओ-इफ़्तार
हो तुम्हें, मुबारक !

रहमत-ए-रमज़ान ! रहमत-ए-रमज़ान !
रहमत-ए-रमज़ान ! रहमत-ए-रमज़ान !

रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !
रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !

अल्ताफ़-ओ-करम आया, मिटाता हुवा कुल्फ़त
लो जल्वा-फ़िगन हो ही गया 'अशरा-ए-रहमत
हो ख़ूब तुम्हें रहमत-ए-यज़दान मुबारक !

मरहबा रमज़ान !

रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !
रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !

ए मोमिनो ! रब का तुम्हें मेहमान मुबारक !
कहते हैं जिसे सब मह-ए-गुफ़रान मुबारक
हाँ ! हाँ ! वो जो आया पस-ए-शा'बान, मुबारक !

नूर का है ये समाँ
ये सहरी-ओ-इफ़्तार
हो तुम्हें, मुबारक !

रहमत-ए-रमज़ान ! रहमत-ए-रमज़ान !
रहमत-ए-रमज़ान ! रहमत-ए-रमज़ान !

रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !
रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !

निकले जो किसी रोज़ मेरे दिल का ये अरमान
सरकार करेंगे मुझे रमज़ान में मेहमान
अर्फ़क़ ! हो तुझे तेरा ये ईक़ान, मुबारक !

मरहबा रमज़ान !

रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !
रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक !

रहमत-ए-रमज़ान ! रहमत-ए-रमज़ान !
रहमत-ए-रमज़ान ! रहमत-ए-रमज़ान !


Read Our Other Lyrics:

Mujh ko ramzan ka mahina acha lgta - Hindi Lyrics - Hafiz tahir qadri - New!

आँखों का तारा नाम-ए-मुहम्मद, दिल का उजाला नाम-ए-मुहम्मद / Aankhon Ka Taara Naam-e-Muhammad, Dil Ka Ujaala Naam-e Muhammad

उन का मँगता हूँ जो मँगता नहीं होने देते / Un Ka Mangta Hun Jo Mangta Nahin Hone Dete

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना hindi naat lyrics | Ae sabj gumbad wale hindi naat lyrics - New!

Post a Comment

0 Comments