हो करम, सरकार ! अब तो हो गए ग़म बे-शुमार hindi Lyrics | Ho Karam Sarkar ab to ho gye gham Be shumar hindi Lyrics 2022

 Ho Karam Sarkar ab to ho gye gham Be shumar hindi Lyrics



हो करम, सरकार ! अब तो हो गए ग़म बे-शुमार
जान-ओ-दिल तुम पर फ़िदा, ए दो जहाँ के ताजदार !

मैं अकेला और मसाइल ज़िंदगी के बे-शुमार
आप ही कुछ कीजिए न, ए शह-ए-'आली-वक़ार !

याद आता है तवाफ़-ए-ख़ाना-ए-का'बा मुझे
और लिपटना मुल्तज़म से वालिहाना बार बार

संग-ए-अस्वद चूम कर मिलता मुझे कैफ़-ओ-सुरूर
चैन पाता देख कर दिल मुस्तजाब-ओ-मुस्तजार

या ख़ुदा ! दिखला हतीम-ए-पाक-ओ-मीज़ाब-ओ-मक़ाम
और सफ़ा-मरवा मुझे बहर-ए-रसूल-ए-ज़ी-वक़ार

जा रहा है क़ाफ़िला तयबा नगर रोता हुआ
मैं रहा जाता हूँ तन्हा, ए हबीब-ए-किर्दगार !

जल्द फिर तुम लो बुला और सब्ज़-गुम्बद दो दिखा
हाज़री की आरज़ू ने कर दिया फिर बे-क़रार

चूम कर ख़ाक-ए-मदीना झूमता फिरता था मैं
याद आते हैं मदीने के मुझे लैल-ओ-नहार

गुम्बद-ए-ख़ज़रा के जल्वे और वो इफ़्तारियाँ
याद आती है बहुत रमज़ान-ए-तयबा की बहार

या रसूलल्लाह ! सुन लीजे मेरी फ़रियाद को
कौन है जो कि सुने तेरे सिवा मेरी पुकार

हाल पर मेरे, करम की इक नज़र फ़रमाइए
दिल मेरा ग़मगीन है, ए ग़मज़दों के ग़म-गुसार !

क़ाफ़िले वालो ! सुनो, याद आए तो मेरा सलाम
अर्ज़ करना रोते रोते हो सके तो बार बार

ग़मज़दा यूँ न हुआ होता 'उबैद-ए-क़ादरी
इस बरस भी देखता गर सब्ज़-गुम्बद की बहार


Realeted Search:

ho karam sarkar ab to lyrics in hindi,

ho karam sarkar urdu lyrics,

ho karam sarkar lyrics in english,

ho karam sarkar naat,

ho karam sarkar ab to hindi lyrics

HO KARAM SARKAR AB TOU HO 


Read Our Other Lyrics:

कालियाँ ज़ुल्फाँ वाला दुखी दिलाँ दा सहारा | Kaliyan Zulfan Wala Naat by Muhammad Owais Raza Qadri

मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले hindi lyrics | Muhammad Hamaare Badi Shaan Waale hindi lyric

आरिज़े शम्सो कुमर से भी हैं अन्वर एड़ियां- hindi Lyrics

उनकी महक ने दिल के गुन्चे खिला दिये हैं | Unki mehek ne dil ke gunche khila diye naat lyrics in hindi

चलो दयार-ए-नबी की जानिब हिंदी लिरिक्स 2022 - Naat Lyrics World

छोड़ फ़िक्र दुनिया की hindi naat lyrics


Post a Comment

0 Comments