आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला हिंदी लिरिक्स | |Aaqa Ne Musalle Pe Khada Kar Ke Bataaya, Siddiq Hai Pehla Lyrics

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला

वो पहला मुसलमान, ख़लीफ़ा वही पहला, हैदर का है प्यारा
'उस्मान-ओ-'उमर ने भी है रहबर जिसे माना, सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला

सिद्दीक़ के गुस्ताख़ ज़रा होश में आओ, कुछ ख़ौफ़ तो खाओ
ढूँढे से न मिल पाएगा ऐसा तुम्हें आक़ा, सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला


ख़ुद साँप से डसवा लिया, पाओं न हटाया, क्या 'इश्क़ निभाया !
क्या और भी दुनिया में वफ़ादार है ऐसा ! सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला

सिद्दीक़ की 'अज़मत तो घटी है न घटेगी, ये बढ़ती रहेगी
सिद्दीक़ के हामी-ओ-मददगार हैं आक़ा, सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला

बू-बक्र का बाग़ी तो 'अली का भी है बाग़ी, ये बात है सच्ची
हैदर ने भी सरदार जिसे अपना है माना, सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला


हर लम्हा शह-ए-बतहा के वो साथ रहा है, वो जान-ए-वफ़ा है
है आज भी पहलु-ए-मुहम्मद में ठिकाना, सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला

गर जलते हैं, जलते रहें, हम को नहीं परवाह, सिद्दीक़ के आ'दा
हर बज़्म में, हर मोड़ पे ना'रा यही होगा, सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला

सिद्दीक़ के बाग़ी से सदा जंग करेंगे, 'आसिम ! न डरेंगे
सिद्दीक़ की 'अज़मत पे सदा देंगे यूँ पहरा, सिद्दीक़ है पहला

आक़ा ने मुसल्ले पे खड़ा कर के बताया, सिद्दीक़ है पहला
फिर सारे सहाबा ने यही ना'रा लगाया, सिद्दीक़ है पहला 


Related searches:




Post a Comment

1 Comments