ने’मतें बांटता जिस सम्त वोह ज़ीशान गया naat lyrics in hindi
Topics Covered:
Naimatain Banta Jis Simt Naat lyrics,Naimatain Banta Jis Simt Woh Zeeshan Gaya,
Naimatain Baantta Jis Simt Wo Zeeshan Gaya Naat Lyrics,
ने’मतें बांटता जिस सम्त वोह ज़ीशान गया
साथ ही मुन्शिये रह़मत का क़लम-दान गया
ले ख़बर जल्द कि ग़ैरों की त़रफ़ ध्यान गया
मेरे मौला मेरे आक़ा तेरे क़ुरबान गया
आह वोह आंख कि नाकामे तमन्ना ही रही
हाए वोह दिल जो तेरे दर से पुर अरमान गया
दिल है वोह दिल जो तेरी याद से मा’मूर रहा
सर है वोह सर जो तेरे क़दमों पे क़ुरबान गया
उन्हें जाना उन्हें माना न रखा ग़ैर से काम
लिल्लाहिल-हम्द मैं दुन्या से मुसल्मान गया
और तुम पर मेरे आक़ा की इ़नायत न सही
नज्दियो ! कल्मा पढ़ाने का भी एह़सान गया
आज ले उन की पनाह आज मदद मांग उन से
फिर न मानेंगे क़ियामत में अगर मान गया
उफ़ रे मुन्किर येह बढ़ा जोशे तअ़स्सुब आख़िर
भीड़ में हाथ से कम बख़्त के ईमान गया
जानो दिल होशो ख़िरद सब तो मदीने पहुंचे
तुम नहीं चलते रज़ा सारा तो सामान गया
Read Our other Lyrics:
आरिज़े शम्सो कुमर से भी हैं अन्वर एड़ियां- hindi Lyrics
गुज़रे जिस राह से वोह सय्यिदे वाला हो कर - hindi naat lyrics
जोबनों पर है बहारे चमन आराइये दोस्त - Hindi Naat Lyrics
ताबे मिरआते सहर गर्दे बयाबाने अरब - hindi naat lyrics
तू है वोह ग़ौस कि हर गौस है शैदा तेरा - Hindi Naat lyrics
फिर उठा वल्वलए यादे मुग़ीलाने अरब - Hindi Naat Lyrics
बन्दा क़ादिर का भी क़ादिर भी है अब्दुल कादिर - Hindi naat Lyrics 2022
वाह क्या जूदो करम है शहे बतहा तेरा हिंदी लिरिक्स | Wah Kiya Judo Karam Hai Hindi Naat Lyrics
0 Comments