नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया hindi naat lyrics

 नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया hindi naat lyrics 


Topic Covered:

Nabi ka lab par jo jikr hai hindi naat lyrics
nbai ka lab par naat lyrics in hindi
nabi ka par jo jikr naat
nabi ka lab par jo  jikr hai new hindi lyrics
hindi lyrics
new hindi lyrics

पैकर-ए-दिल-रुबा बन के आया, रूह-ए-अर्ज़-ओ-समा बन के आया
सब रसूल-ए-ख़ुदा बन के आए, वो हबीब-ए-ख़ुदा बन के आया

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !
जो हिज्र-ए-तयबा में याद बन कर ख़याल आया, कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !

तेरी दुआओं ही की बदौलत अज़ाब-ए-रब से बचे हुए हैं
जो हक़ में उम्मत के तेरे लब पर सवाल आया, कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !

ग़ुरूर उमय्या का तोड़ डाला, दिखा के ईमान वाला जज़्बा
जो हब्शियों में ग़ुलाम तेरा बिलाल आया, कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !

नबी की आमद से नूर फैला, फ़ज़ा-ए-शब पर निखार आया
चमन में कलियों के रुख़ पे हुस्न-ओ-जमाल आया, कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !

लक़ब जो सिद्दीक़ तेरा ठहरा, निराला सब से है तेरा पहरा
नबी के शातिम पे जैसे तुझ को जलाल आया, कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !

उमर की जुर्अत पे जाऊँ क़ुरबाँ, थे क़ैसर-ओ-किस्रा जिन से लर्ज़ां
उमर के आने से कुफ्र पर जो ज़वाल आया, कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !

हुसैन इब्न-ए-अली का ना'रा ज़बाँ पर आया तो दिल पुकारा
नबी का प्यारा, हसीं दुलारा, कमाल आया ! कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !

नबी तो, साइम ! सभी हैं आ'ला, हैं रुत्बे सब के अज़ीम-ओ-बाला
मगर जो आख़िर में आमिना का वो लाल आया, कमाल आया !

नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया !


Read our other lyrics:

जितना दिया सरकार ने मुझ को हिंदी लिरिक्स | Jitna Diya Sarkar ne mujhko Hindi Naat Lyrics

तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है हिंदी लिरिक्स | Tu Bada Ghareeb-Nawaaz Hai Hindi Lyrics | New Manqabat | Hafiz Tahir Qadri

मुहम्मद हमारे बड़ी शान वाले हिंदी लिरिक्स | Muhammad Hamaare Badi Shaan Waale Hindi Lyrics | Hafiz Tahir Qadri

मेरी उल्फत मदीने से यूँ ही नहीं HINDI LYRIC | meri ulfat madine se yunhi nahi hindi lyrics

मेरी उल्फत मदीने से यूँ ही नहीं naat lyric in hindi | meri ulfat madine se hindi naat lyric

रब को राज़ी कर लूँगा रमज़ान में hindi naat lyrics | Hindi naat lyrics

Post a Comment

0 Comments