नात सरकार की पढ़ता हूँ मैं hindi naat lyrics
Topics covered:
naat lyrics in hindi,
naat sarkar ki padhta hoon main lyrics milad raza qadri,
naate sarkar ki padhta hoon main
नात सरकार की पढ़ता हूँ मैं
बस इसी बात से घर में मेरे रह़मत होगी
इक तेरा नाम वसीला है मेरा
रंज-ओ-ग़म में भी इसी नाम से राहत होगी
ये सुना है कि बहुत गोर अँधेरी होगी
क़ब्र का ख़ौफ़ न रखना, ए दिल !
वहाँ सरकार के चेहरे की ज़ियारत होगी
कभी यासीं, कभी ता़हा, कभी वलैल आया
जिस की क़समें मेरा रब खाता है
कितनी दिल-कश मेरे महबूब की सूरत होगी !
हश्र का दिन भी अजब देखने वाला होगा
ज़ुल्फ़ लहराते वो जब आएँगे
फिर क़यामत पे भी ख़ुद एक क़यामत होगी
उन को मुख़्तार बनाया है मेरे अल्लाह ने
ख़ुल्द में बस वो ही जा सकता है
जिस को हसनैन के नाना की इजाज़त होगी
दो-जहाँ में उसे फिर कौन पनाह में लेगा
होगा रुस्वा वो सर-ए-हश्र जिसे
सय्यिदा ज़हरा के बच्चों से अदावत होगी
उन की चौखट पे पड़े हैं तो बड़ी मौज में हैं
लौट के आएँगे जब उस दर से
मेरे दिल ! तू ही बता क्या तेरी हालत होगी !
रश्क से दूर खड़े देखते होंगे ज़ाहिद
जब सर-ए-हश्र गुनाहगारों पर
मेरे आक़ा का करम होगा, इनायत होगी
मेरा दामन तो गुनाहों से भरा है, अल्ताफ़ !
इक सहारा है कि मैं तेरा हूँ
इसी निस्बत से सर-ए-हश्र शफ़ाअ'त होगी
Read our other lyrics:
आरिज़े शम्सो कुमर से भी हैं अन्वर एड़ियां- hindi Lyrics
गुज़रे जिस राह से वोह सय्यिदे वाला हो कर - hindi naat lyrics
जोबनों पर है बहारे चमन आराइये दोस्त - Hindi Naat Lyrics
ताबे मिरआते सहर गर्दे बयाबाने अरब - hindi naat lyrics
तू है वोह ग़ौस कि हर गौस है शैदा तेरा - Hindi Naat lyrics
फिर उठा वल्वलए यादे मुग़ीलाने अरब - Hindi Naat Lyrics
बन्दा क़ादिर का भी क़ादिर भी है अब्दुल कादिर - Hindi naat Lyrics 2022
वाह क्या जूदो करम है शहे बतहा तेरा हिंदी लिरिक्स | Wah Kiya Judo Karam Hai Hindi Naat Lyrics
0 Comments