Nara lagate hai hum ahele sunnah hindi lyrics
Topics covered:
ना'रा लगाते हैं हम अहल-ए-सुन्नत
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
आए हैं बन के रज़ा की करामत
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
हम को दिलाएँगे आक़ा से जन्नत
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
जन्नत में जाएँगे तेरी बदौलत
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
मुफ़्ती-ए-आ'ज़म की जलवा-गरी है
जो मेरा अख़्तर रज़ा अज़हरी है
अहल-ए-सुनन के लिए ख़ैर-ओ-बरकत
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
सोया मुक़द्दर जगाने की ख़ातिर
दिल को मदीना बनाने की ख़ातिर
है सुन्नियों को तुम्हारी ज़रुरत
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
ईमान का आईना जगमगाए
देखे जो तुझ को ख़ुदा याद आए
इतनी चमक-दार है तेरी सूरत
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
ग़ौसुलवरा से मिलाया उन्हों ने
और मुस्तफ़ा का बनाया उन्हों ने
क़िस्मत से हैं मेरे पीर-ए-तरीक़त
ताज-ए-शरी'अत ! ताज-ए-शरी'अत !
Read our other Lyrics:
तेरे घर के फेरे लगाता रहूं मैं hindi naat lyrics | Tere Ghar ke phere hindi naat lyrics - New!
सरवर कहूँ कि मालिक-ओ-मौला hindi lyrics | sarwar kahu ke hindi lyrics - New!
मेरी झोली को भर दे, ए ख़ुदा ! hindi naat lyrics - New!
सर ता ब क़दम है तने सुल्ताने ज़मन फूल - Naat In Hindi Lyrics
0 Comments