जब हुस्न था उन का जल्वा-नुमा hindi lyrics

 जब हुस्न था उन का जल्वा-नुमा hindi lyrics



जब हुस्न था उन का जल्वा-नुमा, अनवार का 'आलम क्या होगा !
हर कोई फ़िदा है बिन देखे तो दीदार का 'आलम क्या होगा !

क़दमों में जबीं को रहने दो, चेहरे का तसव्वुर मुश्किल है
जब चाँद से बढ़ कर एड़ी है तो रुख़्सार का 'आलम क्या होगा !

इक सम्त 'अली, इक सम्त 'उमर, सिद्दीक़ इधर, 'उस्मान उधर
इन जगमग जगमग तारों में माहताब का 'आलम क्या होगा !

जिस वक़्त थे ख़िदमत में उन की अबु-बक्र-ओ-'उमर, 'उस्मान-ओ-'अली
उस वक़्त रसूल-ए-अकरम के दरबार का 'आलम क्या होगा !

चाहें तो इशारों से अपने काया ही पलट दें दुनिया की
ये शान है उन के ग़ुलामों की तो सरकार का 'आलम क्या होगा !

कहते हैं 'अरब के ज़र्रों पर अनवार की बारिश होती है
ए नज्म ! न जाने तयबा के गुलज़ार का 'आलम क्या होगा !

Read our Other Lyrics:

सरवर कहूँ कि मालिक-ओ-मौला hindi lyrics | sarwar kahu ke hindi lyrics - New!

रोज़ी ख़ुदा ने दी है, खिलाते हैं मुस्तफ़ा hindi naat lyrics - New!

गली गली सज गई, शहर शहर सज गया hindi naat lyrics - New!

तेरे घर के फेरे लगाता रहूं मैं hindi naat lyrics | Tere Ghar ke phere hindi naat lyrics - New!

बन्दा क़ादिर का भी क़ादिर भी है अब्दुल कादिर - Hindi naat Lyrics 2022 - New!

बातिल ने जब जब बदले हैं तेवर hindi lyrics | Baatil Ne Jab Jab Badle Hain Tewar naat in hindi lyrics

 


Post a Comment

0 Comments