हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है hindi naat lyrics
मीराँ, मीराँ ! मेरे मीराँ, मीराँ !
मीराँ, मीराँ ! मेरे मीराँ, मीराँ !
या ग़ौस ! अल-मदद, या ग़ौस ! अल-मदद
शाह-ए-जीलाँ ! पीर-ए-पीराँ !
शाह-ए-जीलाँ ! पीर-ए-पीराँ !
हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है
बग़दाद का आक़ा है, जो पीर हमारा है
जो चाहे 'अता कर दो, जब चाहो 'अता कर दो
ख़ल्क़त भी तुम्हारी है, ख़ालिक़ भी तुम्हारा है
हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है
बग़दाद का आक़ा है, जो पीर हमारा है
हर राह मु'अत्तर है, लगता है मदीना है
बग़दाद की गलियों का क्या ख़ूब नज़ारा है
हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है
बग़दाद का आक़ा है, जो पीर हमारा है
शैतान लरज़ उठे, दिल काँप उठे जिस से
सौ ना'रों का इक ना'रा, या ग़ौस का ना'रा है
हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है
बग़दाद का आक़ा है, जो पीर हमारा है
माँगो तो 'अता करना, ये तौर है दुनिया का
बिन माँगे 'अता करना शेवा ही तुम्हारा है
हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है
बग़दाद का आक़ा है, जो पीर हमारा है
रुस्वा न हुआ होगा रिज़वाँ कभी दुनिया में
उस को शह-ए-जीलाँ की निस्बत का सहारा है
हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है
बग़दाद का आक़ा है, जो पीर हमारा है
Read our other Lyrics:
उन का मँगता हूँ जो मँगता नहीं होने देते / Un Ka Mangta Hun Jo Mangta Nahin Hone Dete
गली गली सज गई, शहर शहर सज गया hindi naat lyrics
जब गुम्बदे-ख़ज़रा पे वो पहली नज़र गई hindi naat lyrics - New!
जितना दिया सरकार ने मुझ को हिंदी लिरिक्स | Jitna Diya Sarkar ne mujhko Hindi Naat Lyrics
मेरी उल्फत मदीने से यूँ ही नहीं HINDI LYRIC | meri ulfat madine se yunhi nahi hindi lyrics
मेरी उल्फत मदीने से यूँ ही नहीं naat lyric in hindi | meri ulfat madine se hindi naat lyric
रब को राज़ी कर लूँगा रमज़ान में hindi naat lyrics | Hindi naat lyrics
वह दिन भी तो आएगा मैं काबे को देखूंगा lyrics | Hafiz Tahir Qadri
0 Comments