फातिमा की दुआ का असर है हुसैन
या हुसैन मौला हुसैन (x2)
नबी का लखते जिगर नूरे ऐन लिख देना
अली का लाडला जोहरा का चैन लिख देना
किसी भी दौर में मजलूम की हिमायत में
जबील ज़ुल्मों सीतम पर हुसैन लिख देना
हुसैन लिख देना… हुसैन लिख देना
(हुसैन…हुसैन)
फातिमा की दुआ का असर है हुसैन (x2)
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन (x2)
है दावा इसपे मैदान करबो-बला (मौला हुसैन)
आ रही है ये तारिख से भी सदा (मौला हुसैन)
ज़ैर गुस्ताख़ है और ज़बर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
(हुसैन…हुसैन)
फातिमा की दुआ का असर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
मौला इमाम हुसैन … मौला इमाम हुसैन (x2)
हो बयां कैसे फजलो कमाले हुसैन (मौला हुसैन)
हर जगह है नबी को खयाले हुसैन (मौला हुसैन)
है नबी सजदे में पुष्ट पर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
(हुसैन…हुसैन)
फातिमा की दुआ का असर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
मेरे मौला हुसैन…मेरे मुर्शिद हुसैन (x2)
इब्ने शाद ओ सिमर हो या इब्ने ज़िया (मौला हुसैन)
इब्ने हैदर के दुश्मन है सब बदनिहा (मौला हुसैन)
मर गये सारे जिंदा मगर है हुसैन
जिंदा है हुसैन … जिंदा है हुसैन (x2)
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
(हुसैन…हुसैन)
शहीद मर नहीं सकता हुसैन जिंदा है
नबी की आल का दूल्हा हुसैन जिंदा है
यज़ीद दफ़न है ताबूते ज़ुल्म में अब भी
वफ़ा के बाग में मेरा हुसैन ज़िंदा है
इनकी ताज़ीम करते हैं असहाब भी
इब्ने अब्बास भी, इब्ने खत्ताब भी
बिल यकीं चाहते बू बकर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
(हुसैन…हुसैन)
फातिमा की दुआ का असर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
या हुसैन मौला हुसैन…या हुसैन मौला हुसैन
या हुसैन मुर्शिद हुसैन…या हुसैन मौला हुसैन
जिस्मे अतहर का लेते हैं बोसा कभी (मौला हुसैन)
फूल जन्नत का केहते हैं वल्लाह कभी (मौला हुसैन)
यानि महबूबे खैरे बसर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
(हुसैन…हुसैन)
फातिमा की दुआ का असर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
हुसैन तेरे लहू से
खिला है गुलशने दीन
हमारा दीन है जिंदा
हुसैन ज़िंदा है
जिस तरफ रण में जाते हैं शेरे अली (मौला हुसैन)
वासीले नार होते हैं दुश्मन सभी (मौला हुसैन)
केहरो बिजली सदा कुफ्र पर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
(हुसैन…हुसैन)
(या हुसैन मौला हुसैन)
फातिमा की दुआ का असर है हुसैन (x2)
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन (x2)
जिस्के बाबा ने खैबर दिया था उखाड़ (मौला हुसैन)
इस्तिक़ामत के है वो राहीब पहाड़ (मौला हुसैन)
सब्र के बाब में मोतबर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
(हुसैन…हुसैन)
फातिमा की दुआ का असर है हुसैन
हैदरी शेर है और नीडर है हुसैन
मौला इमाम हुसैन … मौला इमाम हुसैन (x2)
Read Also-
Mujh ko ramzan ka mahina acha lgta - Hindi Lyrics - Hafiz tahir qadri
ए सबा ! मुस्तफ़ा से कह देना hindi Lyrics | Ae saba Mustafa se keh dena Hindi Naat lyrics 2022
ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना hindi naat lyrics | Ae sabj gumbad wale hindi naat lyrics
गली गली सज गई, शहर शहर सज गया hindi naat lyrics
जब गुम्बदे-ख़ज़रा पे वो पहली नज़र गई hindi naat lyrics
जितना दिया सरकार ने मुझ को हिंदी लिरिक्स | Jitna Diya Sarkar ne mujhko Hindi Naat Lyrics
दर-ए-नबी पर ये उम्र बीते hindi naat lyrics
मुश्किल पड़े तो याद करो दस्तगीर को Lyrics In Hindi - Hafiz Tahir Qadri - Naat Lyrics World
मेरी उल्फत मदीने से यूँ ही नहीं HINDI LYRIC | meri ulfat madine se yunhi nahi hindi lyrics
रब को राज़ी कर लूँगा रमज़ान में hindi naat lyrics | Hindi naat lyrics
0 Comments