ज़मीं मैली नहीं होती, ज़मन मैला नहीं होता - hindi Lyrics

 ज़मीं मैली नहीं होती, ज़मन मैला नहीं होता - hindi Lyrics

ज़मीं मैली नहीं होती, ज़मन मैला नहीं होता - hindi Lyrics


ज़मीं मैली नहीं होती, ज़मन मैला नहीं होता
मुहम्मद के ग़ुलामों का कफ़न मैला नहीं होता

मोहब्बत कमली वाले से वो जज़्बा है सुनो, लोगो !
ये जिस मन में समा जाए, वो मन मैला नहीं होता

मोहब्बत प्यारे आक़ा से वो जज़्बा है सुनो, लोगो !
ये जिस मन में समा जाए, वो मन मैला नहीं होता

नबी के पाक लंगर पर जो पलते हैं कभी उन की
ज़बाँ मैली नहीं होती, सुख़न मैला नहीं होता

गुलों को चूम लेते हैं सहर नम शबनमी क़तरे
नबी की ना'त सुन लें तो चमन मैला नहीं होता

जो नाम-ए-मुस्तफ़ा चूमें, नहीं दुखती कभी आँखें
पहन ले प्यार जो उन का, बदन मैला नहीं होता

तिजोरी में जो रखा है सियाही आ ही जाती है
बटे जो नाम पर उन के वो धन मैला नहीं होता

नबी का दामन-ए-रह़मत पकड़ लो, ए जहाँ वालो !
रहे जब तक ये हाथों में, चलन मैला नहीं होता

मैं नाज़ाँ तो नहीं फ़न पर मगर, नासिर ! ये दा'वा है
सना-ए-मुस्तफ़ा करने से फ़न मैला नहीं होता


Also Read:

गली गली सज गई, शहर शहर सज गया hindi naat lyrics

बन्दा क़ादिर का भी क़ादिर भी है अब्दुल कादिर - Hindi naat Lyrics 2022

ये ज़िंदगी है मुहम्मद पे वारने के लिए - hindi naat lyrics

रब को राज़ी कर लूँगा रमज़ान में hindi naat lyrics | Hindi naat lyrics

वो जिस के लिए महफ़िल-ए-कौनैन सजी है हिंदी लिरिक्स | Wo Jis Ke Liye Mehfil-e-Kaunain Saji Hai

सर ता ब क़दम है तने सुल्ताने ज़मन फूल - Naat In Hindi Lyrics

होता अगर ज़मीन पर साया रसूल का - Hindi naat Lyrics



Post a Comment

0 Comments