मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी hindi naat lyrics 2022

 मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी hindi naat lyrics 2022


Topic coverd:

mere ghous piya jilani lyrics in hindi,
mere ghous ka wasila naat lyrics,
meera waliyo ke imam lyrics in hindi,
gaus ka daman na chhodenge naat lyric

Mere ghous piya jilani lyrics in hindi,

मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी
मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी

छूटती है तो छूटे दुनिया
ग़ौस का दामन न छोड़ेंगे
अपने गले में ग़ौस का पट्टा
ग़ौस का दामन न छोड़ेंगे

जीलानी

मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी
मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी

ग़ौस के दर पर उम्र गुज़ारी
ग़ौस के दर के हम हैं भिकारी
इस खूँटे से ख़ुद को बाँधा
ग़ौस का दामन न छोड़ेंगे

जीलानी

मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी
मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी

वलियों ने दी उन को सलामी
अब्दालों ने की है ग़ुलामी
ऊँचा रहेगा उन का झंडा
ग़ौस का दामन न छोड़ेंगे

जीलानी

मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी
मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी

ग़ौस का दामन कैसे छोड़ें ?
जिस्म-ओ-रूह का नाता उन से
उन से ठहरा दीन का रिश्ता
ग़ौस का दामन न छोड़ेंगे

जीलानी

मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी
मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी

उन के हाथ में हाथ दिया है
ख़ुद को, उजागर ! बेच दिया है
अब न कभी छोड़ेंगे, वल्लाह !
ग़ौस का दामन न छोड़ेंगे

जीलानी

मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी
मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी

ग़ौस-ए-पाक के चाहने वालो !
साथ 'उबैद के मिल के कह दो
मरते दम तक इंशाअल्लाह
ग़ौस का दामन न छोड़ेंगे

जीलानी

मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी
मेरे ग़ौस पिया जीलानी, हैं महबूब-ए-सुब्हानी

Read our Other Lyrics:

सरवर कहूँ कि मालिक-ओ-मौला hindi lyrics | sarwar kahu ke hindi lyrics - New!

रोज़ी ख़ुदा ने दी है, खिलाते हैं मुस्तफ़ा hindi naat lyrics - New!

गली गली सज गई, शहर शहर सज गया hindi naat lyrics - New!

तेरे घर के फेरे लगाता रहूं मैं hindi naat lyrics | Tere Ghar ke phere hindi naat lyrics - New!

बन्दा क़ादिर का भी क़ादिर भी है अब्दुल कादिर - Hindi naat Lyrics 2022 - New!

बातिल ने जब जब बदले हैं तेवर hindi lyrics | Baatil Ne Jab Jab Badle Hain Tewar naat in hindi lyrics


Post a Comment

0 Comments