Be Khud Ki Ye Dete Hai Lyrics In Hindi
बे-ख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
इतना तो करम करना, ए चश्म-ए-करीमाना !
जब जान लबों पर हो, तुम सामने आ जाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
अब रुख़ को छुपा बैठे कर के मुझे दीवाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
जी चाहता है तोहफ़े में भेजूँ मैं उन्हें आँखें
दर्शन का तो दर्शन हो, नज़राने का नज़राना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
क्या लुत्फ़ हो महशर में ! क़दमों में गिरूँ उन के
सरकार कहें देखो, दीवाना है दीवाना !
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
मैं होश-ओ-हवास अपने इस बात पे खो बैठा
जब तू ने कहा हँस के, आया मेरा दीवाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
पीने को तो पी लूँगा, पर अर्ज़ ज़रा सी है
अजमेर का साक़ी हो, बग़दाद का मय-ख़ाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
बेदम ! मेरी क़िस्मत में चक्कर हैं इसी दर के
छूटा है न छूटेगा मुझ से दर-ए-जानाना
बे-ख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !
ग़म हो गए बे शुमार आका - hindi lyrics
गुज़रे जिस राह से वोह सय्यिदे वाला हो कर - hindi naat lyrics
चमक तुझ से पाते हैं naat lyric hindi | Hafiz Tahir Qadri
चमन चमन की दिलकशी naat hindi lyrics
चलो दयार-ए-नबी की जानिब हिंदी लिरिक्स 2022 - Naat Lyrics World
जब गुम्बदे-ख़ज़रा पे वो पहली नज़र गई hindi naat lyrics
जब हुस्न था उन का जल्वा-नुमा hindi lyrics
जश्ने आमद रसूल Lyrics in hindi | hindi Naat lyrics
जितना दिया सरकार ने मुझ को हिंदी लिरिक्स | Jitna Diya Sarkar ne mujhko Hindi Naat Lyrics
जोबनों पर है बहारे चमन आराइये दोस्त - Hindi Naat Lyrics
तयबा के जाने वाले! जा कर बड़े अदब से | Taiba ke jane wale naat | OWAIS RAZA QADRI
0 Comments